Highlightsकेएल राहुल ने अथिया शेट्टी की स्विमसूट तस्वीर पर स्पैनिश भाषा में एक कमेंट कियाराहुल और अथिया की डेटिंग की अफवाह लंबे समय से उड़ती रही है, दोनों में से किसी ने नहीं की पुष्टि
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के डेटिंग की अफवाहों के बीच अथिया के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के कमेंट की फैंस के बीच जमकर चर्चा हो रही है।
अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें वह स्विमसूट में नजर आ रही हैं। अथिया की इस तस्वीर पर केएल राहुल ने हार्ट इमोजी बनाते हुए लिखा ''Jefa.''
अथिया शेट्टी की तस्वीर पर राहुल के कमेंट से फैंस हुए हैरान
राहुल के इस कमेंट से कई लोग ये पूछने लगे कि इस शब्द का मतलब क्या है। इस पर कुछ यूजर ने कहा कि ये एक स्पैनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है, 'बॉस।' फैंस ने राहुल के कमेंट पर थम्स अप और हार्ट इमोजी बनाते हुए कमेंट किया।
राहुल और अथिया के डेटिंग की अफवाह लंबे समय से उड़ती रही है लेकिन इनमें से किसी ने भी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इन दोनों की बातचीत अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है।
इस साल अप्रैल में केएल राहुल के 28वें बर्थडे पर अथिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने राहुल को 'माई पर्सन' कहते हुए विश किया था।
कुछ महीनों पहले राहुल और अथिया ने दोनों की एक फोन बूथ की तस्वीर शेयर की थी और हिट मूवी 'हेरा फेरी' का फेमस डायलॉग कैप्शन में लिखा था। इस फिल्म में अथिया के पिता सुनील शेट्टी नजर आए थे। राहुल ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया था, 'हैलो, देवी प्रसाद...?' सुनील शेट्टी ने खुद इस तस्वीर पर तीन लाफिंग इमोजी के साथ कमेंट किया था।
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के थमने से पहले केएल राहुल शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज में 221 रन बनाए थ और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 204 रन बनाए थे।
वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। ये आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर राहुल का पहला सीजन होगा।