विंडीज U19 कप्तान ने टी10 लीग में तूफानी शतक ठोक मचाया तहलका, लगातार पांच गेंदों में छक्कों समेत जड़े कुल 11 छक्के

Kimani Melius: विंडीज अंडर-19 टीम के कप्तान किमानी मेलियस ने सेंट लूसिया टी10 लीग में महज 34 गेंदों में शतक ठोकते हुए मचाया तहलका अपनी पारी में जड़े 11 छक्के

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2020 2:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देविंडीज अंडर-19 कप्तान किमानी मेलियस ने टी10 लीग में 34 गेंदों में ठोका शतकमेलियस ने इस मैच में लगातार पांच गेंदों में छक्कों समेत अपनी पारी में जड़े कुल 11 छक्के

वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के कप्तान किमानी मेलियस (Kimani Melius) ने सेंट लूसिया टी10 लीग में अपनी तूफानी बैटिंग से तहलक मचा दिया है। मेलियस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी विंडीज टीम की कप्तानी की थी।

मेलियस ने इस टी10 लीग के गुरुवार को खेले गए मैच में 34 गेंदों में 11 छक्के जड़ते हुए तूफानी नाबाद शतक ठोक दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

मेलियस ने 34 गेंदों में ठोका शतक, तूफानी पारी में जड़े 11 छक्के

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलियस ने विएक्स फोर्ट नॉर्थ राइडर्स (Vieux Fort North Raiders) के खिलाफ खेलते हुए ग्रॉस आइलेट कैनन ब्लास्टर्स (Gros Islet Cannon Blasters) के लिए खेलते हुए महज 34 गेंदों में 4 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 103 रन की तूफानी पारी खेली।  

किमानी मेलियस ने आखिरी ओवर में जड़े लगातार पांच छक्के

मेलियस के पास लगातार छह छक्के जड़ने का मौका था, लेकिन शेम पॉल के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर की पांच लगातार गेंदों पर छक्के जड़ने के बाद वह छठी गेंद पर चूक गए और केवल चौका जड़ सके। उन्होंने पहले विकेट के लिए ट्रैइक ग्रैबिएल (26 गेंदों में 58 रन) के साथ 166 रन की साझेदारी की।

 

इन दोनों की तूफानी पारियों की मदद से ग्रॉस आइलेट ने 10 ओवर में 166/0 का विशाल स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी विऐक्स फोर्ट की टीम 103/5 का स्कोर ही बना सकी और लक्ष्य से 63 रन दूर रह गई।

ये सेंट लूसिया टी20 ब्लास्ट का चौथा मैच था, ये टूर्नामेंट कोरोना वायरस संकट के बीच खेले जाने वाले कुछके टूर्नामेंट में से एक है।

इस टी10 लीग के बाद अब श्रीलंका में श्रीलंकन पीडीसी टी10 लीग के जरिए क्रिकेट की वापसी होने जा रही है, जिसमें अजंता मेंडिस, चमारा सिल्वा, नुवान कुलसेकरा समेत अन्य खिलाड़ी लेंगे हिस्सा। 12 दिन की इस लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। 

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमक्रिकेटखेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या