केविन ओ ब्रायन ने जोरदार छक्के से तोड़ा अपनी ही कार का शीशा, टी20 मैच में 8 सिक्स जड़ते हुए ठोके 37 गेंदों में 82 रन

Kevin O 'Brien: आयलैंड के आक्रामक बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन के एक घरेलू टी20 मैच के दौरान आठ छक्के जड़े, लेकिन उनके एक छक्के से उनकी कार का शीशा टूट गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 28, 2020 10:39 AM

Open in App
ठळक मुद्देआयरिश बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने टी20 मैच में जड़े 8 छक्के, तोड़ा अपनी ही कार का शीशाब्रायन ने अपनी तूफानी पारी में 37 गेंदों में 82 रन ठोके, अपनी टीम को दिलाई 24 रन से जीत

आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन की आक्रामक बैटिंग से फैंस अच्छी तरह वाकिफ हैं। ओ ब्रायन ने गुरुवार को खेले गए एक घरेलू टी20 मैच में अपनी तूफानी पारी के दौरान 8 जोरदार छक्के जड़े, लेकिन दुर्भाग्य से एक छक्का स्टेडियम के बाहर पार्किंग में खड़ी उनकी कार से टकराया और उसकी विंडस्क्रीन टूट गई।

पेम्ब्रोक में खेले गए मैच में केविन ओ ब्रायन ने लेन्स्टर लाइटनिंग के लिए खेलते हुए नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ महज 37 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 82 रन ठोक डाले। उनकी इस जोरदार पारी की मदद से लेन्सटर की टीम ने टेस्ट ट्राएंगल इंटरप्रोविंसियल टी20 सीरीज में वॉरियर्स पर 24 रन से जीत दर्ज की। 

केविन ओ ब्रायन के छक्के से टूटा उनकी कार का शीशा

ब्रायन के आठ छक्कों में से एक डबलिन स्थित पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब के बगल पार्किंग में खड़ी उनकी कार के पिछले विंडो से टकराया और उसका शीशा टूट गया। मैच के बाद 36 वर्षीय ब्रयान कार को बनवाने के लिए उसे लेकर सीधा गैरेज गए। कार कंपनी ने अपने ब्रैंड ऐम्बैस्डर ब्रायन की कार के टूटे शीशे को फिर से नया बनाने का वादा किया।

अपने छक्के से अपनी ही कार का शीशा टूटने पर ब्रायन ने कहा, 'हमारी पारी के अंत में मैंने पाया कि ये मेरी कार थी और मैं फोन पर लगातार ये कोशिश कर रहा था कि कई इसे ठीक करवा दे।'

ये दूसरी बार है जब ब्रायन ने खुद ही अपनी कार का शीशा तोड़ा है। उन्होंने कहा, 'ये वास्तव में दूसरी बार है जब मैंने पेमब्रोक में अपनी कार का शीशा तोड़ा है। कुछ महीनों पहले इसी मैदान पर हमारा ट्रेनिंग सेशन था और मैंने पैसेंजर डोर में एक डेंट लगा दिया था। इसलिए मुझे पिच के इतने करीब कार को नहीं पार्क करना चाहिए।'

टॅग्स :टी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या