इविन लुईस की 36 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी, वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को हरा जीती सीरीज

Windies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में 50 रन से हराते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है, लुईस और कीमो पॉल चमके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 23, 2018 11:15 AM

Open in App

कीमो पॉल के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन (15/5) और इविन लुईस की 36 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को शनिवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 50 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। 

आखिरी ओवरों में कप्तान शाकिब अल हसन, मुस्तफिदुर रहमान और महमुदुल्लाह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद लुईस की दमदार बैटिंग की बदौलत विंडीज टीम 190 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इन तीनों ने ही 3-3 विकेट झटके।

वहीं लुईस ने 36 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 89 रन की जबर्दस्त पारी खेली। लुईस के अलावा निकोलस पूरन ने 29 और शाई होप ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में विंडीज के लिए कीमो पॉल ने 15 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को 140 रन के स्कोर पर ही समेटने में अहम भूमिका निभाई। 

बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने 25 गेंदों में 43 रन की पारी खेलते हुए उम्मीद जगाई लेकिन एक नो बॉल को लेकर हुए विवाद से बांग्लादेशी पारी भटक गई।

ये घटना बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर में हुई, जब ओशाने थॉमस की एक गेंद पर लिटन दास को मिड ऑफ पर शिमरोन हेटमायेर ने कैच कर लिया था, लेकिन अंपायर तनवीर अहमद ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। 

हालांकि टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि ओशाने थॉमस की गेंद नो बॉल नहीं थी, जिसे देखकर विंडीज कप्तान कार्लोस ब्रथेवेट नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत ही अंपायर से फैसले को रिव्यू कराने के लिए कहा, जिससे मैच 10 मिनट रुका रहा। 

लेकिन आखिरकार मैच अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए लिटन दास को नॉट आउट करार दिया। लेकिन बांग्लादेशी टीम 17 ओवर में 140 के स्कोर पर सिमट गई।

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम को ओपनरो इविन लुईस और शाई होप ने जोरदार शुरुआत दिलाई और सिर्फ 5 ओवर में 76 रन जोड़ दिए। इसके बाद शाकिब ने होप को 23 रन पर बोल्ड कर दिया और कीमो पॉल (2) को मुस्तफिजुर ने आउट कर दिया। 

लेकिन इविन लुईस का दमदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया। लुईस के अलावा निचले क्रम में निकोलस पूरन ने 24 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर में 176/5 था लेकिन उसने अगले 5 विकेट महज 14 रन में गंवा दिए और 190 रन पर सिमट गई।

टॅग्स :लिटन दासवेस्टइंडीजटी20शाकिब अल हसनबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या