VIDEO: प्रैक्टिस मैच में कार्तिक त्यागी की तेज बाउंसर पर मैदान पर गिरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, चोटिल होने के कारण दूसरे मैच से बाहर

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके गेंदों को खेलने में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

By अमित कुमार | Updated: December 9, 2020 17:15 IST2020-12-09T17:14:17+5:302020-12-09T17:15:38+5:30

Kartik Tyagi bouncer hits Australia opener Will Pucovski on the helmet castes doubt over first Test participation | VIDEO: प्रैक्टिस मैच में कार्तिक त्यागी की तेज बाउंसर पर मैदान पर गिरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, चोटिल होने के कारण दूसरे मैच से बाहर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsभारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आईपीएल में राजस्थान की ओर से इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ रवाना किया गया। पहले प्रैक्टिस मैच में कार्तिक ने अपने बाउंसर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चोटिल कर दिया है।

17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। वनडे और टी-20 के बाद सबी की निगाहें अब टेस्ट सीरीज पर है। चार मैचों की इस सीरीज से पहले दोनों ही टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी इस मैच में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की कार्तिक त्यागी की एक गेंद खेलकर जमीन पर गिर गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए के ओपनर बल्लेबाज विल पुकोवस्की चोटिल हो गए हैं। भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की बाउंसर उनकी हेलमेट में लगी। वो 11 दिसंबर को होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने कहा कि पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना चुनौतीपूर्ण था और दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का उन्हें इंतजार है । ग्रीन ने भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाये ।उन्हें 11 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में भी आस्ट्रेलिया ए टीम में रखा गया है । 

उन्होंने कहा कि आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है। आस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है । यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन भारत के खिलाफ मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था । उन्होंने कहा कि यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं दिखा । मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा ।’’ ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था । 

Open in app