कैलाश विजयवर्गीय बोले- शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा मध्‍य प्रदेश चुनाव

जबलपुर में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव भी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में बूथ स्तर तक काम करने की सलाह दी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 10, 2023 18:42 IST2023-04-10T18:40:55+5:302023-04-10T18:42:32+5:30

Kailash Vijayvargiya said Madhya Pradesh elections will be fought under leadership of Shivraj Singh Chouhan | कैलाश विजयवर्गीय बोले- शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा मध्‍य प्रदेश चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

Highlightsविधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा - कैलाश विजयवर्गीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से बदल रहा है - कैलाश विजयवर्गीयहिंदू राष्ट्र की मांग करने की जरूरत नहीं है - कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा में कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं और अगला विधानसभा चुनाव भी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। दरअसल मध्य प्रदेश में लंबे समय से ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि आगामी विधान सभा चुनावों से पहले भाजपा चेहरा बदल सकती है। हालांकि अब राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद ऐसी चर्चाओं पर विराम लग सकता है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से भा बात की और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बुंदेलखंड की यात्रा को लेकर कहा कि इस उमर में भी दिग्विजय सिंह यात्रा निकालने का जब्बा रखते हैं ये अच्छी बात हैं लेकिन उनकी यात्रा का परिणाम हर किसी को मालूम है।

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, "वे कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं बन रही है। उनकी यात्रा से भाजपा को ही फायदा होगा। कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है। ये अच्छा हुआ कि 2018 में कांग्रेस की 15 माह सरकार बनी जिसमें जनता से कांग्रेस का कुशासन देख लिया।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से बदल रहा है। हिंदुओं के धार्मिक स्थलों का सम्मान से उत्थान हुआ है।  हिंदू राष्ट्र की मांग करने की जरूरत नहीं है खुद ही देश हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है।"

बता दें कि हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं के कपड़ों पर दिए गए बयान के लेकर भी चर्चा में रहे थे। विजयवर्गीय ने महिलाओं के विषय में  टिप्पणी करते हुए कहा था कि महिलाएं खराब कपड़ों में 'शूर्पणखा' समान दिखाई देती हैं। बीते एक हफ्ते से इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी भी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साध रही है। 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, “जब मैं रात में घर के लिए निकलता हूं, तब मैं शिक्षित युवाओं और बच्चों को ड्रग्स के नशे में देखता हूं। मुझे मन करता है कि कार से नीचे उतर कर उन्हें पांच-सात थप्पड़ मारूं।"

Open in app