IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लैंगर नहीं होंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Justin Langer: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर एक शाानदार सीजन के बाद भारत दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कोच नहीं होंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 7, 2020 01:46 PM2020-01-07T13:46:19+5:302020-01-07T13:46:19+5:30

Justin Langer will not be Australian coach for India ODI Series | IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लैंगर नहीं होंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत दौरे पर नहीं आएंगे जस्टिन लैंगर

googleNewsNext
Highlightsजस्टिन लैंगर नहीं होंगे भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचलैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो सीरीज में जीते 5 टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया शानदार समर सीजन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसी महीने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आना है। लेकिन कोच जस्टिन लैंगर भारत के इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच नहीं होंगे। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लंबे समर सीजन के बाद लैंगर ने भारत दौरे के दौरान ब्रेक लेने का फैसला किया है। 

लैंगर नहीं होंगे ऑस्ट्रेलियाई कोच, जानिए वजह

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच होंगे। पूर्व ऑलराउंडर मैक्डॉनाल्ड पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच बनेंगे।   

लैंगर की प्रेरणादायी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू सीजन में दो टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में कड़ी टक्कर मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 14 जनवरी से खेलेगा तीन वनडे मैचों की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 14 जनवरी से खेलेगा तीन वनडे मैचों की सीरीज

लैंगर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, 'वह एक बेहतरीन कोच हैं, हमारे पास उनका साथ देने के लिए कई अन्य शानदार कोच हैं।'

लैंगर ने कहा, 'मुझे अपने कोचिंग स्टाफ पर बहुत भरोसा है। कई बार अब मैं क्रिकेट के बारे में केवल 30 फीसदी सोचता हूं, बाकी समय अन्य स्टाफ इसके बारे में सोचते हैं। ये एक बड़ी तस्वीर है, एक सांस्कृतिक चीज।'

भारत के खिलाफ सीरीज होगी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण

भारत में खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए कितना चुनौतीपूर्ण होने वाला है इसे लेकर हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बनाने वाले मार्नस लॉबुशेन ने कहा, 'आप जब भी भारत से खेलते हैं, तो ये एक मुश्किल सीरीज होती है क्योंकि वे एक मुश्किल विपक्षी हैं। उनके पास बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं, इसलिए ये (सीरीज) चुनौतीपूर्ण होगी।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आप खुद का हमेशा सर्वश्रेष्ठ विपक्षी के खिलाफ सबसे मुश्किल परिस्थितियों में इम्तिहान लेना चाहते हैं और भारत में भारत के खिलाफ खेलने से मुश्किल कुछ भी नहीं है।'

 

Open in app