पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों में ठोके 128 रन, जॉनी बेयरस्टो ने दिया आईपीएल को श्रेय

जॉनी बेयरस्टो ने इस धमाकेदार इनिंग का श्रेय आईपीएल को दिया। ये खिलाड़ी इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 15, 2019 05:15 PM2019-05-15T17:15:21+5:302019-05-15T17:17:46+5:30

Jonny Bairstow talks up IPL experience after demolishing Pakistan attack in 3rd ODI | पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों में ठोके 128 रन, जॉनी बेयरस्टो ने दिया आईपीएल को श्रेय

पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों में ठोके 128 रन, जॉनी बेयरस्टो ने दिया आईपीएल को श्रेय

googleNewsNext

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्टल में 14 मई को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 93 गेंदो में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली।

बेयरस्टो ने इस धमाकेदार इनिंग का श्रेय आईपीएल को दिया। ये खिलाड़ी इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था। इस दौरान बेयरस्टो ने 10 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 445 रन बनाए थे। ये उनका पहला आईपीएल सीजन भी रहा।

बेयरस्टो ने कहा, "आपको अलग-अलग कोचों और खिलाड़ियों से भिन्न-भिन्न चीजें सीखने को मिलती है। इससे मुझे दबाव और अपेक्षाओं के रहते अच्छे प्रदर्शन की सीख मिली।"

तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 358 रन बनाए थे। 359 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड टीम ने जॉनी बेयरस्टो (128) की धमाकेदार पारी की बदौलत 5.1 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Open in app