जोफ्रा आर्चर दूसरी कोरोना जांच में भी पाए गए निगेटिव, इंग्लैंड टीम से जुड़ने का रास्ता साफ

Jofra Archer: इंग्लैंड के स्टार पेसर जोफ्रा आर्चरा दूसरा कोविड-19 टेस्ट भी निगेटिव आया है, जिसके बाद उनके आगामी टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है

By भाषा | Published: June 26, 2020 08:21 AM2020-06-26T08:21:50+5:302020-06-26T08:28:11+5:30

Jofra Archer Tests Negative For Coronavirus, Set To Resume Training | जोफ्रा आर्चर दूसरी कोरोना जांच में भी पाए गए निगेटिव, इंग्लैंड टीम से जुड़ने का रास्ता साफ

जोफ्रा आर्चर की दूसरी कोविृड-19 रिपोर्ट भी निगेटिव आई है (File Photo)

googleNewsNext

लंदन: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गुरुवार को दूसरी बार हुई कोविड-19 जांच में निगेटिव मिले जिससे उनका साउथम्पटन के एजेस बाउल में अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग करने का रास्ता साफ हो गया जो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारियों में जुटे हैं।

पच्चीस साल के आर्चर पहले टीम के ट्रेनिंग सत्र में इसलिये नहीं शामिल हो सके क्योंकि उनके घर का एक सदस्य बीमार था। आर्चर का पहली बार कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव ही आया था लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी एक और जांच कराने का फैसला किया गया।

ईसीबी ने बताया जोफ्रा आर्चर की कोरोना जांच का परिणाम

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘जोफ्रा आर्चर कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं। वह आज एजेस बाउल में इंग्लैंड शिविर से जुड़ जायेंगे और कल से बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे।’’

ईसीबी ने बुधवार को अपने बयान में कहा था कि ससेक्स का यह गेंदबाज गुरुवार को इंग्लैंड के बंद दरवाजे में ट्रेनिंग शिविर से जुड़ेगा क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य बीमार था।

ईसीबी ने बयान में कहा था, ‘‘आर्चर और उनके परिवार का सदस्य कोविड-19 जांच में नेगेटिव आया है। उसका एक और परीक्षण होगा और वह इसमें नेगेटिव रहता है तो गुरूवार को ट्रेनिंग के लिये टीम के साथ जुड़ जायेगा। ’’ 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 8 जुलाई से खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों री सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए साउथम्पटन के रोजेस बाउल पहुंच गई हैं। इस टेस्ट सीरीज से मार्च से कोरोना की वजह से ठप हुए इंटरनेशनल क्रिकेट की करीब चार महीने बाद फिर से वापसी होगी। 

Open in app