PSL के स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को दिए गए, जावेद मियांदाद ने की स्वतंत्र जांच की मांग

Javed Miandad: जावेद मियांदाद ने कहा 'जुआ और सट्टा पाकिस्तान में गैरकानूनी है और पीएसएल पाकिस्तान में हो रहा था ऐसे में मेरे लिये समझना मुश्किल है कि पीसीबी को कैसे यह पता नहीं था'

By भाषा | Published: March 28, 2020 08:54 AM2020-03-28T08:54:46+5:302020-03-28T08:54:46+5:30

Javed Miandad demands independent inquiry for giving PSL's streaming rights to betting company | PSL के स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को दिए गए, जावेद मियांदाद ने की स्वतंत्र जांच की मांग

जावेद मियांदाद ने पीएसएल के स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी के मामले में की जांच की मांग

googleNewsNext
Highlightsपीसीबी से जुड़ी कंपनी ने पीएसएल के अधिकार ब्रिटेन स्थित सट्टेबाजी कंपनी बेट 365 को बेचे पीएसएल मैचों का सट्टेबाजी कंपनी की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होना छोटा मसला नहीं है: मियांदाद

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन स्थित सट्टेबाजी कंपनी को सौंपने की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच करने की मांग की।

मियांदाद ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाला देश है जिसने कई घोटालों ओर समस्याओं को सामना किया है। उसने सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण अच्छे खिलाड़ी गंवाये हैं इसलिए पीएसएल मैचों का सट्टेबाजी कंपनी की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होना छोटा मसला नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि भले ही ब्रिटेन में सट्टेबाजी वैध हो और सट्टेबाजी कंपनी ने सीधा प्रसारण केवल उन्हीं देशों में किया जहां सट्टेबाजी वैध है, तब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में मूक दर्शक क्यों बना रहा।

मियांदाद ने कहा, ‘‘जुआ और सट्टा पाकिस्तान में गैरकानूनी है और पीएसएल पाकिस्तान में हो रहा था ऐसे में मेरे लिये समझना मुश्किल है कि पीसीबी को कैसे यह पता नहीं था कि उनके एक मीडिया अधिकार भागीदार ने अंतरराष्ट्रीय लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार ब्रिटेन की एक सट्टेबाज कंपनी को सौंपे हैं।’’

मियांदाद ने कहा कि स्वतंत्र जांच समिति को तुरंत ही इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड के अंदर जांच से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि किसी भी हालत में उसके कुछ अधिकारी इसके लिये जिम्मेदार हैं।’’

Open in app