जावेद मियांदाद के रुख में आया बदलाव, इमरान खान से मांगी माफी

Javed Miandad: कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करने वाले जावेद मियांदाद के रुख में अब बदलाव आया है और उन्होंने माफी मांग ली है

By भाषा | Published: August 22, 2020 8:36 AM

Open in App

कराची: पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को अपने पूर्व साथी इमरान खान से माफी मांगी जिनकी कुछ दिन पहले उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने के तरीके की आलोचना की थी।

अचानक से उनके रुख में बदलाव तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मियांदाद के भतीजे फैजल इकबाल को घरेलू टीमों के लिये एक मुख्य कोच नियुक्त किया।

जावेद मियांदाद ने मांगी इमरान खान से माफी

विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिये मशहूर मियांदाद ने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए इमरान से माफी मांगी।

मियांदाद ने कहा, ‘‘अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं अपने शब्दों के लिये माफी मांगता हूं, विशेषकर प्रधानमंत्री से क्योंकि मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट के दुनिया भर में प्रशंसकों का पूरा सम्मान करता हूं।’’ 

टॅग्स :जावेद मियांदादइमरान खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या