धोनी के भविष्य पर बोले कपिल देव, 'वह जब भी रिटायर होंगे हमारा नुकसान होगा'

Kapil Dev, MS Dhoni: एमएस धोनी के संन्यास को लेकर जारी अटकलों पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि धोनी जब भी रिटायर होंगे, हमारा नुकसान होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2020 1:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देकपिल देव ने कहा कि धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे महान सेवकों में से एककपिल ने कहा कि धोनी जब भी रिटायर होने का फैसला करेंगे वह देश का नुकसान होगा

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि अगर धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेते हैं तो ये भारत का नुकसान होगा। अपनी कप्तानी में भारत को दो वर्ल्ड कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक गिना जाता है। 

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी के भविष्य को लेकर दिए बयान में कपिल देव ने एएनआई से कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने देश की इतने अच्छे से सेवा की है की और किसी ने उनके जैसा नहीं किया है।' 

धोनी के संन्यास की अफवाहों पर कपिल ने दिया बयान 

कपिल ने कहा, 'हर किसी को कभी न कभी रिटायर होना पड़ता है। वह वर्तमान में मैच नहीं खेल रहे हैं। इसलिए मैं नहीं जानता कि वह किस दिन आकर कहेंगे-मैंने बहुत खेल लिया। मुझे लगता है कि ये हमारा नुकसान होगा क्योंकि वह इतने शानदार क्रिकेटर हैं।' 

भारत के लिए अपना आखिरी मैच छह महीने पहले 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाले धोनी को हाल ही में आई बीसीसीई की सालाना अनुबंध लिस्ट में जगह नहीं मिली है। लेकिन कपिल देव ने धोनी को इस लिस्ट में जगह न मिलने पर कहा कि सचिन और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों को भी ऐसी ही स्थिति से गुजरना पड़ा था।

उन्होंने कहा, मुझे इस बात का दुख है कि उन्होंने उसे (धोनी) को शामिल नहीं किया। तेंदुलकर, गावस्कर को ये दिन देखना पड़ा था। ये मेरा काम नहीं है और मैं किसी को करार नहीं दे सकता। ये क्रिकेट बोर्ड का काम है। इसलिए मैं नहीं जानता हूं। आप ये सवाल क्रिकेट बोर्ड से पूछ सकते हैं। वे इसका जवाब दे पाएंगे।'

टॅग्स :कपिल देवएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या