'शांत और कूल तो नहीं है...', धोनी के बारे में इशांत शर्मा ने खोले कई दिलचस्प राज, सुनाया वो किस्सा जब माही ने कोहली की ली थी 'क्लास'

इशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई है। इशांत शर्मा ने बताया कि धोनी उन पर कब नाराज हुए थे और कैसे एक बार विराट कोहली को इशारों में हिदायत दी थी।

By विनीत कुमार | Published: June 26, 2023 03:15 PM2023-06-26T15:15:26+5:302023-06-26T15:21:10+5:30

Ishant Sharma Reveals how MS Dhoni schools his players and once even Virat Kohli got a dose | 'शांत और कूल तो नहीं है...', धोनी के बारे में इशांत शर्मा ने खोले कई दिलचस्प राज, सुनाया वो किस्सा जब माही ने कोहली की ली थी 'क्लास'

धोनी के बारे में इशांत शर्मा ने खोले कई दिलचस्प राज (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी आज भी फैंस के दिलों में बसते हैं। फैंस उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं और यही कारण है कि आईपीएल में जब वह मैदान पर होते हैं, तो फैंस का उत्साह दोगुना हो जाता है। महानतम कप्तानों में शुमार हो चुके धोनी को जब टीम इंडिया का नेतृत्व सौंपा गया था, उसके बाद से ही उनके शांत स्वभाव की चर्चा भी होती रही है।

टीम चाहे ऐतिहासिक जीत की कगार पर हो या खराब प्रदर्शन कर रही हो, धोनी कभी भी खुल कर कैमरे पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर नहीं आए। जेंटलमैन गेम के वह असल जेंटलमैन बनकर उभरे। हालांकि, इसके बावजूद कुछ एक वाकये ऐसे हुए हैं जब वह मैदान पर अपने खिलाड़ियों पर गुस्सा होते नजर आए या उनकी गलतियों के लिए उन्हें डांटा भी है।

इशांत शर्मा ने खोले धोनी से जुड़े दिलचस्प राज

अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हाल ही में एमएस धोनी के अलग-अलग मूड का खुलासा किया। तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि पूर्व कप्तान के पास बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग है लेकिन वह अक्सर अपने खिलाड़ियों को नसीहत भी देते रहे हैं। ऐसा कभी सख्त तो कभी बेहद दोस्ताना अंदाज में हुआ।

इशांत शर्मा ने रणवीर इलाहाबादिया से एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा, 'जब वह शांत होता है और चुपचाप कहीं बैठा होता है, तो इसका मतलब है कि वह अपने जोन में है। उसके मन में कोई बहुत गंभीर बात चल रही है और अगर उस समय कोई उनसे कुछ पूछता है, तो वह गुस्सा हो जाते हैं।'

इशांत शर्मा ने आगे कहा, 'उसे ज्यादा गुस्सा नहीं आता। माही भाई को गुस्सा देखा ही नहीं है मैंने। हालांकि वह मैदान पर मुझ पर नाराज हुए हैं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह धोनी के गुस्से से डर गए थे तो उन्होंने कहा, 'हां, एक या दो बार ऐसा हुआ था।'

इशांत शर्मा पर कब नाराज हुए धोनी?

इशांत शर्मा ने एक वाकया सुनाते हुए कहा, 'ऐसा एक बार हुआ जब मेरा थ्रो उनके दस्तानों तक नहीं पहुंचा। उन्होंने गुस्सा होकर कहा, 'हाथ में मार ले।'

इशांत ने एक और घटना सुनाई जो चैंपियंस ट्रॉफी-2013 की थी, जो टीम इंडिया द्वारा जीता गया आखिरी आईसीसी खिताब था। इशांत ने कहा कि इस टूर्नामेंट में थोड़ी सी गलती के कारण एक मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा का कैच नहीं पकड़ सके और जीवनदान दे बैठे।

इशांत शर्मा ने कहा, 'बोपारा ने जड़ेजा की गेंद शॉट खेला। मुझे लगा कि वह लॉफ्ट करेगा और मैं मिड-ऑन पर खड़ा था। तो, मैं पहले ही पीछे चला गया था। लेकिन बल्लेबाज ने इसे मिड-विकेट की ओर खेला और इससे पहले कि मैं नीचे जाकर कैच लेता, गेंद जमीन पर गिर चुकी थी और बोपारा ने 2 रन ले लिए।'

बकौल इशांत शर्मा तब धोनी ने कुछ नहीं कहा...'यह ऐसा था जैसे पिता अपने बच्चों पर गुस्सा कर रहे हों, यह समझने के लिए आंखों के भाव ही काफी थे। लेकिन बाद में वह मेरे करीब आए और कहा, 'जब फील्डिंग नहीं होती वहां पे तो खड़ा मत हुआ कर।' ईशांत शर्मा ने कहा, 'इसके बाद मैं चुपचाप शॉर्ट थर्ड मैन पर चला गया।'

'काम एंड कूल तो नहीं है वो...'

इशांत शर्मा ने बताया कि धोनी का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है और वह अपने जूनियर्स की टांग खींचने से कभी पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा, 'काम और कूल (Calm & Cool) तो नहीं है, वह अपने खिलाड़ियों को डांटते रहते हैं। मेरे साथ भी...बस मजाक कर रहा हूं। उन्होंने हमेशा मुझे अपने छोटे भाई की तरह बातें बताई हैं।' दरअसल, मैंने उनसे पूछा था कि आप मुझे इतना क्यों चिढ़ाते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जिसे प्यार करता हूं, उसी को चिढ़ाता हूं।'

इशांत ने कहा, 'वह (धोनी) कभी भी गेंदबाजी मीटिंग में नहीं आते। वह इसे अपना काम नहीं मानते थे। वह कहते, 'जो फील्ड पर करना है वो मुझे करना है।' विकेट और स्थिति कई बार ऐसी चीजें मांग सकती हैं जिसके लिए आप तैयार नहीं हैं। इसलिए, आपको खुले दिमाग से आगे बढ़ने की जरूरत है।'

जब धोनी ने ली विराट कोहली की 'क्लास'

इशांत शर्मा ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे धोनी ने विराट कोहली को एक बार सख्त हिदायत दी थी। यह घटना 2013 की है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मोहाली में खेला था। यह शिखर धवन का पहला मैच था और दूसरी पारी में उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। हालांकि भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया, लेकिन धोनी ने बाद में कोहली को उस शॉट को खेलने के टोका और समझाया भी जिसके कारण उन्हें आउट होना पड़ा था।

इशांत ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे, शिखर धवन का टेस्ट डेब्यू। टेस्ट मैच दूसरी पारी में फंस गया, फिर भी हम जीत गए। शिखर दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके क्योंकि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था।'

इशांत शर्मा ने कहा, 'टेस्ट मैच फंस गया था और चीकू (विराट कोहली) आउट हो गया। मैच जीतने के बाद माही भाई (एमएस धोनी) ने चीकू से कहा- जब पता है हमारे पास एक बल्लेबाज कम है तो वो शॉट मारने की क्या जरूरत थी।'

Open in app