टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पठान ने नागरिकों से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है।
अपने एक हालिया ट्विटर पोस्ट में इरफान ने कहा, 'कोरोना वायरस बॉलिंग मशीन की तरह है। ये नियंत्रित है और ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रहा है। जब तक हम बाहर जाती गेंदों को नहीं छूते, हम सुरक्षित रहेंगे और अपना विकेट बचा लेंगे और अपने देश के लिए टेस्ट मैच बचा लेंगे।'
इरफान पठान कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शहर वडोदरा के कोविड-19 को लेकर रेड जोन घोषित किए जाने की जानकारी दी थी।
इसके अलावा पठान ने भारत के लिए 120 वनडे में 173 विकेट लिए और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, उन्होंने धोनी की कप्तानी में भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में भी अहम योगदान दिया था।