Ireland vs Afghanistan 2022: एक गेंद पहले आयरलैंड ने दर्ज की पहली जीत, डॉकरेल ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगा अफगानिस्तान को हराया

Ireland vs Afghanistan 2022: आयरलैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया। यह इस सत्र में घरेलू धरती पर उसकी सबसे छोटे प्रारूप में पहली जीत है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 10, 2022 07:12 PM2022-08-10T19:12:37+5:302022-08-10T19:13:45+5:30

Ireland vs Afghanistan, 1st T20I Ireland won 7 wkts One ball registered first win George Dockrell hit winning four fifth ball 20th over defeating Afghanistan | Ireland vs Afghanistan 2022: एक गेंद पहले आयरलैंड ने दर्ज की पहली जीत, डॉकरेल ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगा अफगानिस्तान को हराया

अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।

googleNewsNext
Highlightsपांच मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।अफगानिस्तान को आयरलैंड ने बड़ा झटका दिया है।  आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत का स्वाद चखा।

Ireland vs Afghanistan 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप नजदीक है। लगातार 7 घरेलू हार के बाद आयरिश टीम की किस्मत आखिरकार चमक गई है। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत का स्वाद चखा। अफगानिस्तान को आयरलैंड ने बड़ा झटका दिया है। 

अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 168 रन बनाए थे। जॉर्ज डॉकरेल ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी चौका लगाया जिससे आयरलैंड तीन विकेट पर 171 रन पर पहुंचा।

अफगानिस्तान ने अंतिम दो ओवरों में 30 रन बनाए जिसमें इब्राहिम जादरान के 18 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 29 रन शामिल है। लेकिन आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (29 गेंदों में 31 रन) और कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी (38 गेंदों पर 51 रन) ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 61 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर आयरलैंड को अच्छी स्थिति में बनाए रखा। हैरी टकर (नाबाद 25) और डॉकरेल (नाबाद 10) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले डॉकरेल ने सात रन देकर दो जबकि बैरी मैकार्थी ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये। अफगानिस्तान की तरफ से उस्मान गनी ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल हैं। पांच मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

 

Open in app