40 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने किया ऐसा कमाल, बना डाले कई रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीफ जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।

By सुमित राय | Published: March 15, 2018 5:03 PM

Open in App

नागपुर, 15 मार्च। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीफ जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने 40 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाने और सबसे ईरानी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया है। रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वसीम जाफर 285 रन बनाकर नाबाद थे और अपने तीहरा शतक के करीब हैं।

जाफर ने तोड़ा मुरली विजय का रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान वसीम जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था। विजय ने 2012-13 के ईरानी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ 266 रन बनाए थे।

40 की उम्र में बनाया दोहरा शतक

वसीम जाफर 40 या उससे ज्यादा की उम्र में फर्स्ट क्लास में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। वसीम जाफर ने 40 साल 26 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया। इससे पहले सीके नायडू 50 साल 142 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। डीबी देवधर ने 48 साल 306 दिन, विजय हजारे ने 43 साल, 2 दिन और वीनू मानकड ने 40 साल 272 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरा किया 18000 रन

नाबाद 285 रनों की पारी के दौरान वसीम जाफर ने प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे किए। वह इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। विदर्भ की तरफ से शेष भारत के खिलाफ मैच में जाफर ने 176वां रन पूरा करते ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। जाफर का यह 242वां प्रथम श्रेणी मैच हैं तथा उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम पर 53 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं।

भारतीय बल्लेबाजों में जाफर से पहले सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794), वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और विजय हजारे (18,740) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 से अधिक रन बनाये थे।

सबसे ज्यादा शतक से एक सेंचुरी दूर

वसीम जाफर डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये जाफर का 49वां शतक और फर्स्ट क्लास करियर का 53वां शतक है। उनसे ज्यादा डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास शतक सिर्फ विजय हजारे (50) ने लगाए हैं। वसीम जाफर का यह क्रिकेट करियर का 8वां दोहरा शतक है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :वसीम जाफरक्रिकेट रिकॉर्डसुनील गावस्करसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या