हनुमा विहारी ने खेली 180 रन की जोरदार पारी, शतक की 'अनोखी' हैट-ट्रिक से रचा इतिहास

Hanuma Vihari: टीम इंडिया के लिए सितंबर 2018 में डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी ने ईरानी कप में शेष भारत के लिए शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 16, 2019 10:33 AM2019-02-16T10:33:48+5:302019-02-16T10:38:41+5:30

Irani Cup: Hanuma Vihari creates history with hat-trick of hundreds for Rest of india | हनुमा विहारी ने खेली 180 रन की जोरदार पारी, शतक की 'अनोखी' हैट-ट्रिक से रचा इतिहास

हनुमा विहारी ने ईरानी कप में लगातार तीन शतक जड़कर रचा इतिहास

googleNewsNext

इंग्लैंड दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी ने शुक्रवार को ईरानी कप में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। हनुमा विहारी ने विदर्भ के खिलाफ ईरानी कप के चौथे दिन शेष भारत के लिए 180 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ये कारनाम किया।

इसके साथ ही हनुमा विहारी ईरानी कप में लगातार तीन पारियों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हनुमा विहारी ने इस मैच की पहली पारी में भी शतक जड़ा था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल शेष भारत के लिए विदर्भ के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी। 


हनुमा विहारी ने अपना टेस्ट डेब्यू सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में किया था। हनुमा ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 4 टेस्ट में 167 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी झटके हैं। वहीं हनुमा ने अपने 69 प्रथम श्रेणी मैचों में 5465 रन बनाने के अलावा अब तक 24 विकेट भी झटके हैं।

विहारी के 180 रन के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 87 और श्रेयस अय्यर ने 52 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। इसकी मदद से पहली पारी में विदर्भ से बड़े अंतर से पिछड़ने वाली शेष भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी 374/3 के स्कोर पर घोषित किया। 

रणजी चैंपियन विदर्भ को जीत के लिए 280 रन की आवश्यकता है और उसने चौथे दिन 37/1 का स्कोर बनाया। 

Open in app