Coronavirus: आईपीएल मालिकों की हुई टेली कॉन्फ्रेंस मीटिंग, जानिए क्या हुआ फैसला

IPL Team Owners: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की टेली कॉन्फ्रेंस मीटिंग हुई, स्थिति की समीक्षा के लिए हर हफ्ते की जाएगी ऐसी बैठक

By भाषा | Updated: March 17, 2020 07:49 IST2020-03-17T07:49:53+5:302020-03-17T07:49:53+5:30

IPL Team Owners' Tele-Conference Meeting Ends Without "Concrete" Decision amid Coronavirus scare | Coronavirus: आईपीएल मालिकों की हुई टेली कॉन्फ्रेंस मीटिंग, जानिए क्या हुआ फैसला

आईपीएल की आठों फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की टेली कॉन्फ्रेंस मीटिंग में नहीं हुआ कोई फैसला (IPL)

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से अब भारत में दो लोगों की मौत हुई हैकोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल सीजन-13 को 15 अप्रैल तक टाला गया

नई दिल्ली: आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की सोमवार को टेली कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया गया क्योंकि देश और विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर पिछले 48 घंटों में कोई बदलाव नहीं आया है।

आईपीएल -13 को पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। भारत में कोविड-19 के अब भी 114 मामले दर्ज किये गये हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है।

सभी विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक रोक दिये गये हैं जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने छोटे आईपीएल के संकेत दिये हैं।

एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘आज की बैठक में कुछ भी ठोस चर्चा नहीं हुई। पिछले 48 घंटों में स्थिति में बदलाव नहीं आया है इसलिए आईपीएल के आयोजन की बात करना अभी जल्दबाजी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देखो और इंतजार करो की नीति अपनानी होगी। हम स्थिति का जायजा लेने के लिये साप्ताहिक आधार पर इस तरह की कॉन्फ्रेन्स बैठक करते रहेंगे।’’

Open in app