IPL की तारीख हो गई पक्की! 19 सितंबर से UAE में हो सकता है शुरू, आठ नवंबर को फाइनल मैच

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League IPL) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला लिया जा रहा है।

By भाषा | Updated: July 24, 2020 09:13 IST2020-07-24T08:00:55+5:302020-07-24T09:13:04+5:30

IPL set to start on September 19, final on November 8: BCCI sources | IPL की तारीख हो गई पक्की! 19 सितंबर से UAE में हो सकता है शुरू, आठ नवंबर को फाइनल मैच

IPL ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsIPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि इस बार IPL यूएई (UAE) में आयोजित किया जाएगा। 20 अगस्त तक सभी IPL की टीमें UAE में आयोजन स्थलों पर पहुंचेगी। ये क्रिकेट लीग 50 से ज्यादा दिनों तक चलेगा।

नई दिल्ली:  बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League IPL) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो सकता है और इसका फाइनल मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) के शीर्ष सूत्रों ने गुरुवार (23 जुलाई) को पीटीआई को यह जानकारी दी। आईपीएल संचालन परिषद की (IPL Governing Council) अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी।

BCCI ने अपनी प्लानिंग फ्रेंचाइजी बताई

पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि आईपीएल 19 सितंबर (शनिवार) को शुरू होगा और फाइनल आठ नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा। ’’

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है। ऐसी अटकल लगायी जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई इसे एक सप्ताह पहले शुरू करना चाहता है ताकि भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े।

20 अगस्त तक IPL की सभी टीमें पहुंच जाएगी UAE

अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के अनुसार वहां पहुंचने पर 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। इसमें देरी से परेशानी हो सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा।

एमएस धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)
एमएस धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)

सात सप्ताह तक टूर्नामेंट चलने से हम पांच दिन दो मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम पर टिके रह सकते हैं। ’’ प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिये एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी। इससे उन्हें तैयारी के लिये चार सप्ताह का समय मिल जाएगा। 

Open in app