Coronavirus: IPL फ्रेंजाइजी टीमें विदेशी खिलाड़ियो को 14 दिनों तक 'क्वॉरंटाइन' में रखने को तैयार

IPL franchises: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमें विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिनों तक अलग रखने को तैयार हो गई हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2020 08:22 AM2020-03-18T08:22:36+5:302020-03-18T08:31:24+5:30

IPL franchises ready to quarantine foreign Players if required amid Coronavirus outbreak | Coronavirus: IPL फ्रेंजाइजी टीमें विदेशी खिलाड़ियो को 14 दिनों तक 'क्वॉरंटाइन' में रखने को तैयार

आईपीएल 2020 के आयोजन पर कोरोना की वजह से मंडरा रहे संकट के बादल (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 को कोरोना की वजह से 15 अप्रैल तक किया गया है स्थगितआईपीएल फ्रेंचाइजी को उम्मीद कि सरकार विदेशी खिलाड़ियों को अप्रैल में देगी आने की इजाजत

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी सरकार द्वारा जारी ट्रैवल एडवायजरी का पालन करते हुए विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन (अलग रखने) को तैयार हैं। लेकिन ये अधिकारी पहले विदेशी खिलाड़ियों को वीजा की इजाजत दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने कुछ देशों के लोगों के देश में प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। 

सरकार ने सोमवार को नई एडवायजरी जारी करते हुए यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन  अनिवार्य कर दिया था। इसने साथ ही यूरोपियन यूनियन, यूरोपियन फ्री ट्रेड असोसिएशन, तुर्की और यूके से आने वालों के भारत में प्रवेश पर बैन लगा दिया है।  मंगलवार को सरकार ने अफगानिस्तान,फिलीपींस, मलेशिया से भारत की यात्रा पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा
दी।

आईपीएल फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को क्वॉरंटाइन में रखने को तैयार

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि टीमें उस स्थिति के लिए भी तैयार हैं, जहां विदेशी खिलाड़ियों को देश में आने की इजाजत के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन (अलग रखना) करना होगा।  

इस अधिकारी ने कहा, 'हां, ताजा एडवायजरी में कुछ देशों से आने वालों को 14 दिनों तक अलग रखने को कहा गया है, अगर 31 मार्च के बाद भी ये आदेश लागू रहता है, तो इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर हमें सरकार से क्लीयरेंस मिलती है और वीजा जारी किए जाते हैं, तो खिलाड़ियों को क्वॉरंटाइन (अलग रखना) में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में, हमें उन्हें देश में अप्रैल के पहले हफ्ते में बुला सकते हैं और उसके बाद उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन करने की प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

इस अधिकारी ने कहा, लेकिन पहले विदेशी खिलाड़ियों को वीजा दिए जाने की जरूरत है और इसलिए हमें 31 मार्च तक इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि इस पर सरकार आगे क्या फैसला करती है।

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है, जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था। 

Open in app