IPL 2019: युवराज ने मुंबई इंडियंस के हाथों बिकने पर दिया बयान, खोला पिछले सीजन में अपने फ्लॉप शो का 'राज'

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के हाथों बिकने पर कहा है कि उन्हें पहले दौर में न बिकने का अंदेशा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2018 05:05 PM2018-12-20T17:05:06+5:302018-12-20T17:05:06+5:30

IPL Auction: Yuvraj Singh opens up on Mumbai Indians bid and last season poor form with KXIP | IPL 2019: युवराज ने मुंबई इंडियंस के हाथों बिकने पर दिया बयान, खोला पिछले सीजन में अपने फ्लॉप शो का 'राज'

युवराज को आईपीएल 2019 के लिए मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा (Pic: PTI)

googleNewsNext

युवराज सिंह को आईपीएल नीलामी 2019 में पहले दौर में न बिकने के बाद दूसरे दौर में मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। फैंस के बीच पहले ही इस बात की चर्चा चल रही थी कि क्या अगले सीजन के लिए युवराज को कोई खरीदार मिल पाएगा। आखिरकार मुंबई ने थोड़ी देर से ही सही लेकिन युवराज सिंह को 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

अब युवराज सिंह ने बताया है कि उन्हें पहले से ही इस बात का अंदाजा था कि वह नीलामी में पहले दौर में नहीं बिकेंगे। युवराज ने मुंबई मिरर से कहा, 'ऐसी कोई निराशा नहीं थी कि क्योंकि मुझे पता था कि मैं पहले दौर में नहीं बिकूंगा।'   

आईपीएल 2019 नीलामी को लेकर क्या बोले युवराज

2011 में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे युवराज ने कहा, 'कारण स्पष्ट है, जब एक आईपीएल टीम बना रहे हैं तो आप युवाओं की तरफ देखेंगे। मैं अपने करियर के उस चरण में हूं जहां ये माना जा सकता है कि मैं अपने करियर के आखिरी दौर में हूं। मुझे उम्मीद है थी कि मुझे आखिरी दौर में कोई खरीदार मिल जाएगा।'

37 वर्षीय युवराज अपना सर्वश्रेष्ठ दौर काफी पीछे छोड़ चुके हैं और भारत के लिए आखिरी बार जून 2017 में खेले थे। हालांकि उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप से पहले अपने करियर पर फैसला लेने से इंकार किया है, लेकिन आईपीएल 2019 में खराब प्रदर्शन से उनके लिए भविष्य की राह मुश्किल हो सकती है।

मुंबई इंडियंस द्वारा खुद पर लगाई गई बोली के बारे में युवराज सिंह ने कहा कि उन्हें अंदर से मजबूत अहसास था कि मुंबई ही उन पर बोली लगाएगी। साथ ही उन्होंने टीम के मालिक आकाश अंबानी द्वारा अपने बारे में कही गई अच्छी बातों के बारे में कहा कि इससे मनोबल बढ़ता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, 'कहीं न कहीं मेरे अंदर ये अहसास था कि मुझे मुंबई की टीम ही खरीद सकती है...सच कहूं तो मैं इस साल खेलने के अवसर के बारे में देख रहा हूं और मैं खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला। आकाश (अंबानी) ने मेरे बारे में इतनी अच्छी चीजें कहीं, और ये विश्वास अच्छा लगता है।'

युवराज सिंह को इस सीजन की नीलामी में पहले दौर में नहीं मिला था खरीदार
युवराज सिंह को इस सीजन की नीलामी में पहले दौर में नहीं मिला था खरीदार

युवी ने बताया, पिछले सीजन में क्यों रहे थे नाकाम

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 8 मैचों में सिर्फ 65 रन ही बना सके युवराज सिंह को इस सीजन के लिए पंजाब ने रिलीज कर दिया था। युवराज ने पिछले सीजन की नाकामी की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि बैटिंग क्रम में लगातार बदलाव की वजह से वह कभी सांमजस्य नहीं बिठा सके।

युवराज ने कहा, 'मैं सहमत हूं, पिछला सीजन बेहतरीन नहीं था। लेकिन मुद्दा ये है कि मैं चार-पांच मैचों में अलग-अलग जगहों पर खेला। मुझे बैटिंग के लिए एक क्रम नहीं दिया गया। इस साल मैं उन सभी अवसरों को भुनाने की कोशिश करूंगा, जो मुझे मिलेंगे।'

टीम इंडिया के लिए जहीर खान, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के साथ काफी वक्त तक खेल चुके युवराज की मुलाकात आईपीएल में मुंबई इंडियंस के डग आउट में इन तीनों से होगी और उनके लिए माहौल काफी जाना-पहचाना होगा। इन तीनों के ही युवराज के फॉर्म वापसी में दमदार भूमिका निभाने की उम्मीद है।  

युवराज ने कहा, 'ये मेरे लिए बहुत ही परिचित वातावरण होगा क्योंकि मेरे लिए जैक (कोच जहीर खान), सचिन (तेंदुलकर, मेंटर) और रोहित (शर्मा, कप्तान) वहां हैं। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है। मैं उनके साथ फिर से खेलने का इंतजार को तैयार हूं। जब आपको समर्थन मिलता है, तो ये आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है, ये आपका सर्वश्रेष्ठ बाहर लाता है।'

आईपीएल का अगला सीजन अभी कुछ महीने दूर है और उससे पहले युवराज के लिए फॉर्म में आने के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलना का मौका होगा।

Open in app