IPL Auction 2023: पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट, मैकुलम ने कहा- 18 वर्षीय खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने पर आईपीएल में कर सकता है धमाका

IPL Auction 2023: रेहान अहमद ने भी शुक्रवार को कोच्चि में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत कराया है। आधार मूल्य 40 लाख रुपए है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2022 4:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देअगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में चुना जाता है तो या शानदार होगा।पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जैसी बल्लेबाजी वह उसका निस्वार्थ भाव दिखाता है।अट्ठारह वर्षीय अहमद अपने टेस्ट पदार्पण पर पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।

IPL Auction 2023: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में चुना जाता है तो या शानदार होगा।

अट्ठारह वर्षीय अहमद अपने टेस्ट पदार्पण पर पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 48 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अहमद ने भी शुक्रवार को कोच्चि में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत कराया है। उनका आधार मूल्य 40 लाख रुपए है।

मैकुलम ने कहा,‘‘ अगर उसे आईपीएल में चुना जाता है तो यह बहुत अच्छा होगा। अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उसे अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे अनुभव हासिल करने का मौका मिलना चाहिए। क्या किसी अन्य 18 वर्षीय खिलाड़ी को ऐसा मौका मिलता है। वह पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है।’’

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने  बेन डकेट के चयन को ‘बिल्कुल सही‘ करार देते हुए कहा कि इस सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जैसी बल्लेबाजी वह उसका निस्वार्थ भाव दिखाता है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन यहां नेशनल स्टेडियम में आठ विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया।

डकेट ने इस दौरान दूसरी पारी में 78 गेंद में 82 रन बनाये। जीत के लिए 167 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन 112 रन पर दो विकेट गंवा दिया था और मंगलवार को डकेट और स्टोक्स ने शुरुआती सत्र में 55 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। स्टोक्स ने मैच के बाद ‘स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ हम टीम में डकेट की मौजूदगी से काफी उत्साहित है।

डकेट इंग्लैंड क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम है और अब पूरी दुनिया उसे जान गयी है। वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है और उसके पास कई विकल्प है। ’’ उन्होंने दूसरी पारी में 12 ओवर में 87 रन की साझेदारी करने वाली जैक क्राउली और डकेट की सलामी जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि दोनों एक दूसरे के पूरक है और शानदार तरीके से एक दूसरे का साथ देते है।’’

कप्तान के तौर पर 10 में से नौ टेस्ट जीतने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘‘ डकेट ने जिस तरह की निस्वार्थ भावना दिखाई , उस में हमारी टीम की सोच की झलक दिखती है। मैं कहना चाहूंगा कि इस श्रृंखला में हर खिलाड़ी ने किसी ना किसी स्तर पर अपने खेल में सुधार करते हुए मैच में पकड़ बनाने लाने वाला प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद की भी तारीफ की। कप्तान ने इस 18 साल के गेंदबाज को लेकर कहा, ‘‘ जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। टीम में लेग स्पिनर का होना शानदार है। वे किसी भी समय मैच का रुख मोड़ सकते है।’’

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद मंगलवार को यहां कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि वह और बेहतर होंगे। न्यूजीलैंड के इस पूर्व बल्लेबाज को इंग्लैंड के रवैये में आमूलचूल परिवर्तन लाने का श्रेय दिया जा रहा है जिससे टीम ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान में श्रृंखला अपने नाम की। मैकुलम ने ‘स्काई स्पोर्ट्स ’ पर कहा, ‘‘ बेन स्टोक्स ने मैदान के अंदर और बाहर अपने प्रभाव से टीम में पिछले एक साल में कई बदलाव किये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कई चीजें हल्के अंदाज में की गयी जबकि कई चीजों में काफी सूझबूझ दिखायी गयी।’’ टीम की बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया लाने वाले इस कोच ने कहा, ‘‘ उसके पास मैच को आगे बढ़ाते रहने की भूख है जो बहुत प्रभावित करता है। मेरे लिए यह हालांकि टीम में खिलाड़ियों के प्रबंधन से जुड़ा है।

यह निरंतरता है, यह जुनून और जज्बा है जो उसे टेस्ट क्रिकेट और इंग्लैंड क्रिकेट में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए मिला है। वह सबसे प्रभावशाली है।’’ मैकुलम ने कहा, ‘‘ मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि जब मैंने टीम की कमान संभाली तब स्टोक्स टीम के कप्तान बने। वह और बेहतर से बेहतरीन होंगे। यह देखना अद्भुत होगा।’’

स्टोक्स ने पाकिस्तान ने टेस्ट श्रृंखला को 3-0 से जीतने को बेहद खास करार दिया। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ क्रिसमस और नए साल के लिए जब वह घर जाएंगे तब भी इसकी खुमारी में डूबे रहेंगे। यहां 3-0 जीतना गर्व के साथ पीछे मुड़कर देखने जैसा है।’’ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस श्रृंखला में की गयी गलतियों का आकलन करेंगे और कोशिश करेंगे की उसे दोहराया नहीं जाये। इस श्रृंखला में हमारे लिए भी कई सकारात्मक चीजें रही।’’

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनआईपीएल 2022आईपीएल 2023IPLइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डबेन स्टोक्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या