IPL 2025: टी20 टीम में वापसी लक्ष्य?, आईपीएल में धमाका करेंगे केएल राहुल, खराब फॉर्म चिंता का विषय

IPL 2025: केएल राहुल ने 2022 से लेकर अब तक 12 टेस्ट मैच की 21 पारियों में केवल 514 रन बनाए और उनका औसत 25.7 रहा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 15:10 IST2024-11-15T15:09:15+5:302024-11-15T15:10:13+5:30

IPL 2025 live updates Target return T20 team KL Rahul explode in IPL poor form matter of concern | IPL 2025: टी20 टीम में वापसी लक्ष्य?, आईपीएल में धमाका करेंगे केएल राहुल, खराब फॉर्म चिंता का विषय

file photo

Highlights32 वर्षीय बल्लेबाज चिंतित नहीं है।हमारा खेल टीम से जुड़ा है।व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बजाय टीम को प्राथमिकता देते हैं।

IPL 2025: पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलना चाहते हैं उनका लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी करना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम के लिए राहुल की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन यह 32 वर्षीय बल्लेबाज इसको लेकर चिंतित नहीं है।

राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘मेरा लक्ष्य निश्चित तौर पर टी20 टीम में वापसी करना है। मैं तीनों प्रारूप में खेलना चाहता हूं और इतने वर्षों में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैं भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेलना चाहता हूं जैसा कि कई वर्षों से कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं पिछले कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं।

मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं अभी किस स्तर पर हूं और मुझे वापसी करने के लिए क्या करना है। इसके लिए मैं आईपीएल के नए सत्र का इंतजार कर रहा हूं।’’ राहुल ने 2022 से लेकर अब तक 12 टेस्ट मैच की 21 पारियों में केवल 514 रन बनाए और उनका औसत 25.7 रहा। इस बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि वह व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बजाय टीम को प्राथमिकता देते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ी होने के नाते हम सभी स्वच्छंद होकर खेलना चाहते हैं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करता हूं उसका मैं पूरा आनंद लेता हूं। लेकिन मेरे लिए हमेशा टीम पहली प्राथमिकता रही है। यह मायने नहीं रखता कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरा नैसर्गिक खेल क्या है।’’ राहुल ने कहा,‘‘हमारा खेल टीम से जुड़ा है।

अगर मैं टेनिस खेलता तो स्थिति अलग होती और तब मैं कह सकता था कि यह मेरा नैसर्गिक खेल है। लेकिन टीम खेल में यह पूरी तरह से भिन्न होता है। इसमें प्रत्येक मैच में टीम के लिए योगदान देने के लिए आपको अलग तरह की भूमिका और जिम्मेदारी निभानी होती है।’’

Open in app