IPL 2024: सितारों से सजी RCB की हालत इस सीजन भी खराब, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखिए

4 मुकाबलों में तीन हार के बाद फाफ डु-प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे सितारों से सजी आरसीबी की टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। आईपीएल का 17वां सीजन भी आरसीबी के लिए उम्मीद के अनुसार नहीं जा रहा है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 3, 2024 04:48 PM2024-04-03T16:48:01+5:302024-04-03T16:49:43+5:30

IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru RCB Roasted With Brutal Memes second consecutive defeat | IPL 2024: सितारों से सजी RCB की हालत इस सीजन भी खराब, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखिए

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी की टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर हैसितारों से सजी RCB की हालत इस सीजन भी खराबआईपीएल का 17वां सीजन भी आरसीबी के लिए उम्मीद के अनुसार नहीं जा रहा है

IPL 2024: 4 मुकाबलों में तीन हार के बाद फाफ डु-प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे सितारों से सजी आरसीबी की टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। आईपीएल का 17वां सीजन भी आरसीबी के लिए उम्मीद के अनुसार नहीं जा रहा है। मंगलवार, 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

देखिए लोगों ने कैसे दी प्रतिक्रिया

बता दें कि मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 181 रन बनाए और आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी केवल 153 रन  बना सकी। आरसीबी के लिए एक राहत की बात केवल ये है कि विराट कोहली लय में खेल रहे हैं और इस समय लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली को 22 रन आउट हुए। डुप्लेसिस ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए।  मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। 

विराट अब तक सीजन में 203 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। उनकी बेस्ट पारी 83 रन की है। हालांकि आरसीबी की गेंदबाजी इस साल भी बेहद कमजोर नजर आ रही है। रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। स्लॉग ओवरों की गेंदबाजी आरसीबी के लिए समस्या बनी हुई है। पिछले मैच में भी आखिरी दो ओवरों में लखनऊ की टीम ने 33 रन बटोरे।

Open in app