IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ की दौड़ तेज, जानें प्वाइंट टेबल का हाल, किस खिलाड़ी के पास पर्पल और ऑरेंज कैप

IPL 2023 Points Table: हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है जबकि पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स उपविजेता रही थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 29, 2023 01:53 PM2023-04-29T13:53:55+5:302023-04-29T13:55:36+5:30

IPL 2023 Points Table Updated Orange Cap, Purple Cap List in IPL 2023 after PBKS vs LSG game | IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ की दौड़ तेज, जानें प्वाइंट टेबल का हाल, किस खिलाड़ी के पास पर्पल और ऑरेंज कैप

पंजाब किंग्स को आईपीएल के मैच में 56 रन से हरा दिया।

googleNewsNext
Highlights10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।पंजाब किंग्स को आईपीएल के मैच में 56 रन से हरा दिया।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम है जिसने 2013 में क्रिस गेल के 175 रन की मदद से 263 रन बनाये थे।

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 फ्रेंचाइजी लीग का 16वां संस्करण जारी है। आधा लीग बीत चुका है। सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ की दौड़ तेज हो गई है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद पंजाब किंग्स को आईपीएल के मैच में 56 रन से हरा दिया।

लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए। पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम है जिसने 2013 में क्रिस गेल के 175 रन की मदद से 263 रन बनाये थे।

जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि पंजाब किंग्स छठे स्थान पर खिसक गई। साथ ही, शीर्ष चार टीमों के नाम अब पांच जीत दर्ज हो गई हैं और एक भी जीत या हार का अंक तालिका पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ने वाला है।

राजस्थान रॉयल्स तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पिछले गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गया और पांचवें स्थान पर बना रहा। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद नीचे के तीन स्थानों पर काबिज हैं।

आईपीएल अंक तालिका 2023ः (IPL Points Table 2023)

राजस्थान रॉयल्स - 8 मैच, 5 जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स - 8 मैच, 5 जीत

गुजरात टाइटंस - 8 मैच, 5 जीत

चेन्नई सुपर किंग्स - 8 मैच, 5 जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 8 मैच, 4 जीत

पंजाब किंग्स- 8 मैच, 4 जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स - 8 मैच, 3 जीत

मुंबई इंडियंस - 7 मैच, 3 जीत

सनराइजर्स हैदराबाद - 7 मैच, 2 जीत

दिल्ली कैपिटल्स - 7 मैच, 2 जीत।

ऑरेंज कैप किसके पास है? (Who has the Orange Cap?)

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली आठ पारियों में 422 रन बनाकर शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। कोहली ने 142.31 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं। सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (322) तीसरे और रुतुराज गायकवाड़ (317) चौथे स्थान पर हैं। डेविड वार्नर सात मैचों में 306 रन के साथ इस सीजन में शीर्ष रन बनाने वालों की शीर्ष पांच सूची में शामिल हैं।

पर्पल कैप किसके पास है? (Who has the Purple Cap?)

इस सूची में शीर्ष चार गेंदबाज, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, अर्शदीप सिंह और तुषार देशपांडे। आरसीबी के सिराज के पास पर्पल कैप हैं और 14 विकेट लिए हैं। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपने नाम पर 13 स्केल के साथ पांचवें स्थान पर हैं। राशिद खान के भी नाम 14 विकेट, अर्शदीप सिंह और तुषार देशपांडे के नाम भी 14-14 विकेट हैं। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के विशाल स्कोर वाले मैच में 56 रन से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उनकी टीम को फालतू रन देने का खामियाजा भुगतना पड़ा । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाये जो आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

जवाब में पंजाब की टीम एक गेंद बाकी रहते 201 रन पर आउट हो गई। धवन ने कहा ,‘‘ हमने बहुत रन फालतू दिये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’’ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरने की रणनीति गलत साबित हुई जबकि केएल राहुल ने एक अतिरिक्त स्पिनर उतारा था। मैने कुछ बदलने की कोशिश की जो आज नहीं चली लेकिन कोई बात नहीं । मेरे लिये यह अच्छा सबक है और अब मजबूती से वापसी करूंगा।’’

 

Open in app