GT vs CSK Qualifier 1: आईपीएल के फाइनल में पहुंची सीएसके, जीटी को 15 रनों से हराया, पांड्या की टीम के पास होगा एक और मौका

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 157 रन बना सकी और मुकाबला 15 रनों से हार गई। 

By रुस्तम राणा | Published: May 23, 2023 11:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया थाजवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 157 रन बना सकी

IPL 2023: आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। धोनी की टीम दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और वह चार आईपीएल अपने नाम कर चुकी है। 

मंगलवार को खेले गए सीएसके ने जीटी को 15 रनों से मात दी। वहीं इस हार के साथ गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में जाने का एक और मौका क्वलीफायर 2 में होगा। इस मैच में वह बुधवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से खेलेगी। 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 157 रन बना सकी और मुकाबला 15 रनों से हार गई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावर प्ले के भीतर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। साहा (12) और कप्तान पांड्या (8) सस्ते में सिमट गए। हालांकि शुभमन गिल ने दूसरे छोर को संभाले रखा। उन्होंने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा राशिद खान (30) ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

सीएसके की तरफ से दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। मथीशा पथिराना भी दो विके लेने में सफल रहे, जबकि तुषार देशपांडे के नाम एक विकेट रहा। 

इस मैच में सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ की 60 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 172 रन बनाए थे। रुतुराज ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने डेवोन कोन्वे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। कोन्वे हालांकि  34 गेंद में 40 रन की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं दर्शन, राशिद और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

टॅग्स :आईपीएल 2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या