Highlightsदिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैचटॉप पर है हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंसअंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स आखिरी स्थान पर है
IPL 2023, GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन शाम को 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। गुजरात टाइंटस 8 में से छह मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर वहीं दिल्ली की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से वो केवल दो में ही जीत हासिल कर पाई है। अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स आखिरी स्थान पर है। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले पहले मैच में गुजरात ने छह विकेट से मैच जीता था।
कैसी है पिच
ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। इस पिच पर आईपीएल 2023 में अब तक हुए चार मुकाबलों में न्यूनतम स्कोर 177 का रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम बड़ा मैदान है और इसलिए यहां सीमारेखा भी बड़ी है। ये मैदान गुजरात का होम ग्राउंड भी है। यहां चेज करने वाली टीमों का ज्यादा फायदा मिला है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ज्यादा फायदेमंद रहेगा। बारिश के खलल की संभावना कम है। मैच के दौरान मौसम साफ ही रहेगा।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर है। शानदार लय में चल रहे अक्षर पटेल को सातवें क्रम पर भेजने का दिल्ली का फैसला समझ से परे है। सितारों से सजी टीम में एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है जो अपने दम पर टीम को जीत तक ले जाए। टीम ने अब तक जुट कर प्रदर्शन नहीं किया है। नजर एक बार फिर वार्नर, मिचेल मार्श, मनीष पांडे और कुलदीप पर होगी।
गुजरात टाइटंस की बात करें तो हार्दिक की अगुवाई में टीम चैंपियन की तरह ही खेल रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुभमन गिल, हार्दिक, मिलर, विजय शंकर रन बना रहे हैं। राशिद, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा लगातार विकेट भी ले रहे हैं। गुजरात टाइटंस जैसी टीम को हराने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (wk), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिच नार्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार