IPL 2022, RR vs MI: आखिरकार मुंबई इंडियंस ने 2022 में 2 अंक बटोरे, सूर्यकुमार-तिलक ने रोहित को जन्मदिन पर दिया तोहफा, 5 विकेट से जीते

IPL 2022, RR vs MI: मुंबई इंडियन ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में पहली जीत दर्ज की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 30, 2022 11:39 PM

Open in App
ठळक मुद्देसूर्यकुमार यादव ने 2000 रन पूरे किए।39 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने 9 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए।

IPL 2022, RR vs MI: आखिरकार मुंबई इंडियंस ने 2022 में 2 अंक बटोरे लिए। लगातार 8 हार के बार रोहित शर्मा की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। सूर्यकुमार यादव ने 2000 रन पूरे किए और इसके साथ ही 39 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। 

सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन पर खास तोहफा दिया। तिलक वर्मा ने 30 गेंद में 35 रन बनाए। कप्तान रोहित 2 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने 9 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। ईशान किशन फिर से बल्ले से फेल हो गए।

शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के 52 गेंद में 67 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में छह विकेट पर 158 रन बनाये। बटलर हालांकि शुरुआत में चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे लेकिन आफ स्पिनर रितिक शौकीन को लगातार चार छक्के जड़कर उन्होंने रनगति को बढ़ाया।

वह 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप में कैच देकर लौटे। पिछले मैचों में किफायती गेंदबाजी करने वाले शौकीन ने तीन ओवर में 47 रन दे डाले जिसमें छह छक्के शामिल थे । अब तक नौ मैचों में 566 रन बना चुके बटलर का स्ट्राइक रेट 155 प्लस और औसत 70 से ऊपर का है।

मुंबई के गेंदबाजों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया और अपना पहला मैच खेल रहे कुमार कार्तिकेय ने काफी प्रभावी स्पैल डाला । आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने 20वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिये।

कार्तिकेय ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पवेलियन भेजा जो शौकीन को दो छक्के जड़ चुके थे । कार्तिकेय ने 24 गेंदों में सिर्फ एक चौका दिया जो उनकी काफी प्रभावित करने वाला प्रदर्शन है। बटलर के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका । रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में नौ गेंदों में 21 रन बनाये जो आखिर में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2022मुंबई इंडियंसरोहित शर्माSuryakumar Yadav
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या