IPL 2022: बेंगलोर ने पंजाब और हैदराबाद को प्लेऑफ से किया बाहर, आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, कप्तान पंड्या की टीम 20 अंक के साथ नंबर एक

IPL 2022: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। 8 गेंद पहले ही बाजी मार ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 19, 2022 11:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देबेंगलोर के कप्तान फाफ ने 38 गेंद में 44 रन की पारी खेली।बेंगलोर ने पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को प्लऑफ मुकाबले से बाहर कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने धमाका कर दिया।

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। इस सीजन में दूसरी बार 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप की। पंजाब के खिलाफ 118 रन जोड़े थे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (16 अंक) की टीम 14 मैच खेलते हुए 8 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस (20 अंक) 14 मैच खेलते हुए 10 जीत और 4 हार के साथ नंबर एक है। विराट कोहली ने 54 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

बेंगलोर के कप्तान फाफ ने 38 गेंद में 44 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल हैं। बेंगलोर ने पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को प्लऑफ मुकाबले से बाहर कर दिया। दो बार की चैंपियन हैदराबाद को इस मैच से उम्मीद थी। ग्लेन मैक्सवेल ने धमाका कर दिया।

कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में बृहस्पतिवार को पांच विकेट पर 168 रन बनाये। पिछले कुछ मैचों से बड़ी पारी नहीं खेल सके हार्दिक ने 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर प्लेआफ की तैयारी पुख्ता की।

आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है। उसने गुजरात के तीन विकेट दस ओवर में 72 रन पर निकाल दिये थे। रिधिमान साहा ने 22 गेंद में 31 रन बनाये लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। साहा के सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए।

जोश हेजलवुड की बेहतरीन गेंद पर उन्होंने स्लिप में शॉट खेला जहां ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका । इस आईपीएल में अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिख रहे मैथ्यू वेड को मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया।

वेड को हालांकि लगा था कि उन्होंने स्वीप शॉट खेला है और उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू भी लिया लेकिन वह पगबाधा आउट करार दिये गए। अल्ट्रा एज से गेंद की स्पष्ट मूवमेंट पकड़ में नहीं आई और टीवी अंपायर मैदानी अंपायर के फैसले के साथ गए । साहा ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा।

कप्तान पंड्या के साथ गलतफहमी का शिकार होकर वह रन आउट हो गए। पंड्या को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने डेविड मिलर के साथ रनगति को आगे बढ़ाया। मिलर ने 25 गेंद में 34 रन बनाये और अपनी पारी में तीन छक्के जड़े। वानिंदु हसरंगा ने उन्हें रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा। राशिद खान ने डैथ ओवरों में छह गेंद पर नाबाद 19 रन बनाये। उन्होंने दो छक्के जड़कर स्कोर को 160 रन के पार पहुंचाया। आखिरी पांच ओवर में गुजरात ने 50 रन बनाये। 

टॅग्स :आईपीएल 2022पंजाब किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीसनराइजर्स हैदराबादकेन विलियम्सनफाफ डु प्लेसिसगुजरात टाइटन्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या