IPL 2022: विराट कोहली के साथी खिलाड़ी आईपीएल 2022 में नहीं दिखेंगे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था, जानें क्या है कारण

IPL 2022: भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2022 03:17 PM2022-02-03T15:17:25+5:302022-02-03T15:18:57+5:30

IPL 2022 rcb virat kohli New Zealand fast bowler Kyle Jamieson 2021 Royal Challengers Bangalore for Rs 15 crore | IPL 2022: विराट कोहली के साथी खिलाड़ी आईपीएल 2022 में नहीं दिखेंगे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था, जानें क्या है कारण

मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं।

googleNewsNext
Highlightsपिछले बारह महीने बायो बबल और पृथकवास में काफी समय बिताया। अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी।जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था।

IPL 2022: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इस साल पृथकवास और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

जैमीसन ने कहा ,‘‘मैने कई कारणों से यह फैसला लिया है। पिछले बारह महीने बायो बबल और पृथकवास में काफी समय बिताया। अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।’’ भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं । दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं। अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी।’’

जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ यह शुरुआत में काफी कठिन फैसला था। मैंने इस पर काफी विचार किया । लेकिन मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं।’’ 

Open in app