IPL 2022: आंद्रे रसेल की दमदार बल्लेबाजी, 31 गेंदों पर जड़े 8 छक्के, पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR की 6 विकेट से जीत

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। उमेश यादव ने चार विकेट झटकते हुए पहले पंजाब को 137 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद आंद्रे रसेल की दमदार पारी ने केकेआर को जीत दिला दी।

By विनीत कुमार | Published: April 1, 2022 10:47 PM2022-04-01T22:47:39+5:302022-04-01T23:06:38+5:30

IPL 2022 KKR beats punjab kings by 6 wickets in 8th match, Andre Russell hits not out 70 runs | IPL 2022: आंद्रे रसेल की दमदार बल्लेबाजी, 31 गेंदों पर जड़े 8 छक्के, पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR की 6 विकेट से जीत

आंद्रे रसेल की पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी (फोटो- ट्विटर, केकेआर)

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, इस सीजन में ये दूसरी जीत।केकेआर को 138 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया।उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी और फिर आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर की जीत।

मुंबई: उमेश यादव की पहले धारदार गेंदबाजी (23/4) और फिर संकट के बीच आंद्रे रसेल की नाबाद 70 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को आईपीएल-2022 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। केकेआर के सामने जीत के लिए 138 रनों का आसान लक्ष्य था लेकिन उसके चार विकेट 51 रन पर गिर जाने से हालात मुश्किल भरे हो गए थे। ऐसे में रसेल ने 31 गेंदों पर 8 छक्के और दो चौके लगाते हुए दमदार 70 रनों की नाबाद पारी खेली और केकेआर को जीत दिलाई।

सैम बिलिंग्स (23 गेंद में नाबाद 24, एक चौका, एक छक्का) के साथ रसेल ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की नाबाद साझेदारी की। इसकी बदौलत केकेआर 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल कर सका। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 26 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।

उमेश यादव के सामने पंजाब किंग्स की खराब बल्लेबाजी

उमेश (23 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेत हुए 18.2 ओवर में 137 रन पर सिमट गई थी। टिम साउथी (36 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए। पंजाब किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी उसके शीर्ष स्कोरर भानुका राजपक्षे (31) और शिखर धवन (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 रन की रही। राजपक्षे के अलावा कागिसो रबादा (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

चाहर का यह ओवर मेडन रहा। रसेल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत पर दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया। टीम ने 10 ओवर में चार विकेट पर 73 रन बनाए। रसेल ने स्मिथ के ओवर में चौका और तीन छक्के जड़कर केकेआर का पलड़ा भारी किया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

बिलिंग्स ने भी छक्का जड़ा जिससे ओवर में 30 रन बने। केकेआर को अंतिम आठ ओवर में सिर्फ 29 रन की दरकार थी। रसेल ने अर्शदीप पर चौके के साथ सिर्फ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रसेल ने लियाम लिविंगस्टोन पर लगातार दो छक्कों के साथ केकेआर को लक्ष्य तक पहुंचाया।

केकेआर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ केकेआर प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने अभी तक तीन मैच खेले हैं और दो में उसे जीत मिली है। ऐसे में उसके चार अंक हो गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स नीचे गिरकर 7वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले पंजाब को अपने पहले मैच में शानदार जीत मिली थी। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया था। पंजाब किंग्स के अब दो मैच से दो अंक हैं। 

(भाषा इनपुट)

Open in app