Highlights 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 151 रन बनाये।पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 60 रन बनाये। उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिये।
IPL 2022: पंजाब किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 151 रन बनाये।
पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 60 रन बनाये। सनराइजर्स की तरफ से उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिये। श्रीनगर के 22 वर्षीय गेंदबाज ने इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार 145 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकी जो 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी तेज गेंदों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं और मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के इस युवा को गेंद से खुद को अभिव्यक्त करने की पूरी आजादी दी गयी है।
आईपीएल में 20वां ओवर मेडनः
इरफान पठान, पीबीकेएस बनाम एमआई, मोहाली 2008
जयदेव उनादकट, आरपीएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद 2017
उमरान मलिक, SRH बनाम PBKS, मुंबई DYP 2022*
पीबीकेएस की पारी आजः
लियाम लिविंगस्टोन: 33 गेंदों में 60 रन (एसआर 181.81)
शेष पंजाब: 87 गेंदों में 84 रन (एसआर 96.55)।
आईपीएल के एक मैच में दो कैच और बोल्ड आउट
हरभजन बनाम सीएसके मुंबई डब्ल्यूएस 2011
उमरान मलिक बनाम पीबीकेएस मुंबई डीवाईपी 2022*।