IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल में हार्दिक ने किया कमाल, 17 रन देकर 3 विकेट झटके, राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 130 रन

IPL 2022 Final: गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज ने कसी गेंदबाजी की। फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी मात्र 11 चौके और 4 छक्के लगा सके।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 29, 2022 10:10 PM2022-05-29T22:10:49+5:302022-05-29T22:11:53+5:30

IPL 2022 Final Rajasthan Royals 130 runs Lowest totals batting first finals Gujarat Titans capt hardik pandya 4 over 17 run 3 wickets | IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल में हार्दिक ने किया कमाल, 17 रन देकर 3 विकेट झटके, राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 130 रन

पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर साई किशोर को दो विकेट मिले।

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया।गुजरात के सामने 131 रन का लक्ष्य है।रॉयल्स के लिये जोस बटलर (39) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।

IPL 2022 Final: कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया। गुजरात के सामने 131 रन का लक्ष्य है।

पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल्स के लिये जोस बटलर (39) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आर साई किशोर को दो विकेट मिले। राजस्थान की टीम ने अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं किया। गुजरात ने अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया है।

आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोरः

129/8 एमआई बनाम आरपीएस 2017 (जीता)

130/9 आरआर बनाम जीटी 2022

143/6 डेक्कन बनाम आरसीबी 2009 (जीता)

148/9 एमआई बनाम सीएसके 2013 (जीता)

149/8 एमआई बनाम सीएसके 2019 (जीता)।

Open in app