IPL 2022: कुलदीप, वार्नर, पॉवेल और अक्षर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया

IPL 2022: कुलदीप यादव की बलखाती गेंदों के कमाल से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को नौ विकेट पर 146 रन पर रोक दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 28, 2022 11:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देबायें हाथ के कलाई के गेंदबाज कुलदीप ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये।तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया।रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए।

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में 4 विकेट से हराया। दिल्ली के डेविड वार्नर ने 26 गेंद में 42 रन की पारी खेली। ललित यादव ने 22 और अक्षर पटेल ने एक विकेट के साथ 17 गेंद में 24 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हराया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 146 रन बनाये। दिल्ली ने इसके जवाब में 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कुलदीप यादव की बलखाती गेंदों के कमाल और मुस्ताफिजुर रहमान की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर से जीत की राह पकड़ी।

बायें हाथ के कलाई के गेंदबाज कुलदीप ने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। इससे केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नितीश राणा के 34 गेंदों पर 57 रन के बावजूद नौ विकेट पर 146 रन बनाये।

दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। उसके आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं। केकेआर की यह लगातार पांचवीं हार है। उसके नौ मैचों में छह अंक हैं। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर (26 गेंदों पर 42 रन, आठ चौके), रोवमैन पॉवेल (16 गेंदों पर नाबाद 33, एक चौका, तीन छक्के), अक्षर पटेल (24) और ललित यादव (22) ने उपयोगी योगदान दिया।

केकेआर के लिये उमेश यादव ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन उसे पांचवें गेंदबाज की कमी खली। केकेआर के केवल यही तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। केकेआर ने टॉस हारने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को भी गंवाने में देर नहीं लगायी। आठवें ओवर में उसका स्कोर था चार विकेट पर 35 रन। पावरप्ले में केवल 29 रन बने और बीच दोनों सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (तीन) और वेंकटेश अय्यर (छह) पवेलियन लौटे।

कुलदीप ने आठवें ओवर में गेंद थामी तथा पदार्पण कर रहे बाबा इंद्रजीत (छह) और सुनील नारायण (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद जब वह 14वें ओवर में दूसरे स्पैल के लिये आये तो उन्होंने इस ओवर में श्रेयस और खतरनाक आंद्रे रसेल (शून्य) को अपनी बलखाती गेंदों का मजा चखाकर केकेआर की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरा।

श्रेयस ने नितीश के साथ पांचवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की। उन्होंने इस बीच पारी संवारने पर ध्यान दिया और चार चौके लगाये जबकि नितीश ने ललित यादव पर 13वें ओवर में पारी का पहला छक्का लगाया। पंत ने हालांकि श्रेयस का नीचा रहता कैच लिया और फिर बड़ी खूबसूरती से रसेल को स्टंप आउट किया।

पंत का कुलदीप के बजाय ललित को 17वां ओवर देने का फैसला हालांकि सही नहीं रहा। नितीश ने इस ओवर में दो छक्कों की मदद से 17 रन बटोरे। इसमें कमर से ऊंचाई की एक नोबॉल भी शामिल है जिसके लिये पंत को अंपायर से बातचीत करते हुए भी देखा गया।

नितीश ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़कर 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। मुस्ताफिजुर ने अपने तीनों विकेट पारी के आखिरी ओवर में लिये जिनमें रिंकू सिंह और नितीश के विकेट भी शामिल हैं। इस ओवर में केवल दो रन बने।

टॅग्स :आईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यरऋषभ पंत
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या