IPL 2022 DC vs SRH: तूफानी पारी संग डेविड वॉर्नर ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में पार किया 400 छक्कों का आंकड़ा

दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी  खेली। वॉर्नर ने महज 34 गेंदों में अपना अर्धशतक सात चौके और दो छक्‍के की मदद से पूरा किया। बता दें कि टी20 करियर में वॉर्नर का ये 89वां पचासा रहा।

By मनाली रस्तोगी | Published: May 05, 2022 10:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देइस अर्धशतक को जड़ते ही डेविड वॉर्नर ने वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी20 क्रिकेट में गेल के नाम 88 अर्धशतक हैं। टी20 करियर में वॉर्नर का ये 89वां पचासा रहा।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का 50वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने हैदराबाद के आगे 208 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने तूफानी पारी  खेली। वॉर्नर ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए। यही नहीं, उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के भी जड़े।

डेविड वॉर्नर की ये पारी बेहद खास है क्योंकि इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वॉर्नर ने महज 34 गेंदों में अपना अर्धशतक सात चौके और दो छक्‍के की मदद से पूरा किया। बता दें कि टी20 करियर में वॉर्नर का ये 89वां पचासा रहा। इस अर्धशतक को जड़ते ही उन्होंने वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी20 क्रिकेट में गेल के नाम 88 अर्धशतक हैं। गेल के बाद विराट कोहली (77), आरोन फिंच (70) और रोहित शर्मा (69) टॉप-5 की लिस्‍ट में शामिल हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने अब तक शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 50 से अधिक की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी डेविड वॉर्नर हैं। अब तक 158 पारियों में वॉर्नर ने 54 अर्धशतक जड़े हैं। 

इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में 400 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। साथ ही वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने क्रिस गेल कि पछाड़ दिया है। फिलहाल, शिखर धवन के नाम आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि शिखर धवन अब तक कुल 826 बाउंड्री जमा चुके हैं।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरआईपीएल 2022दिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबादक्रिस गेल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या