IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बोले-जीत का श्रेय गेंदबाजों को, चार-पांच मैचों से धमाल कर रहे हैं...

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को छह विकेट से हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: April 25, 2021 07:25 AM2021-04-25T07:25:17+5:302021-04-25T07:39:50+5:30

IPL 2021 Rajasthan Royals captain Sanju Samson credit victory bowling bowlers four to five matches | IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बोले-जीत का श्रेय गेंदबाजों को, चार-पांच मैचों से धमाल कर रहे हैं...

कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रन की संयमित पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsक्रिस मौरिस ने 23 रन देकर चार विकेट झटके। जयदेव उनदकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान को एक-एक सफलता मिली।डेविड मिलर ने 23 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौको की मदद से 24 रन बनाये।

IPL 2021:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ छह विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ वे शानदार रहे, गेंदबाज पिछले चार - पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है। मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है। ’’

मैच में 41 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता हूं। मैं बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं।’’ उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मौरिस की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मौरिस की आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे। ’’ मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लेने वाले मौरिस ने कहा, ‘‘ इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को जूझते हुए देखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है लेकिन हमारे पास उनका विकल्प है।’’ केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने हार के लिए लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। हम शुरुआत से पीछे थे और इस विकेट पर लगभग 40 रन कम बनाए। हम जब भी आक्रमण करना चाह रहे थे तब विकेट गंवा दे रहे थे।’’

Open in app