IPL 2020: अगले आईपीएल में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह, नीलामी के लिए जारी खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं है नाम

युवराज सिंह को  पिछले साल आईपीएल के लिए हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 2:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे। नीलामी के लिए जारी 332 खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज का नाम नहीं है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में नहीं खेलेंगे। आईपीएल ने 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें युवराज सिंह का नाम नहीं है।

युवराज सिंह को  पिछले साल आईपीएल के लिए हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

मुंबई की ओर से युवराज को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 24.5 की औसत और 130.66 की स्ट्राइक रेट से कुल 98 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। युवराज के बल्ले से पूरे सीजन में सिर्फ 7 चौके और 6 छक्के निकले थे। युवी को एक भी मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था।

युवराज के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 132 मैचों में 24.77 की औसत और 129.71 की स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले है, जबकि वह एक भी मैच में शतक नहीं जड़ पाए हैं। युवी की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 144 ओवर की गेंदबाजी की है और 36 विकेट झटके हैं।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनयुवराज सिंहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)भारतीय क्रिकेट टीममुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या