IPL 2020: 29 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी, यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2020 की शुरुआत मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम से होगी। क्रिकेट फैन्स के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि 50 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार महज 6 दिन ही 2-2 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मैच रविवार के दिन खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 17 मई को समाप्त होगा।

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 16, 2020 02:16 AM2020-02-16T02:16:05+5:302020-02-16T02:16:05+5:30

IPL 2020 to begin from March 29, here is the complete schedule of Matches | IPL 2020: 29 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, कौन सी टीम कब और किससे भिड़ेगी, यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

इस बार टूर्नामेंट का आगाज 29 मार्च से होगा।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट का आगाज 29 मार्च से होगा।आईपीएल में अपना जौहर दिखा चुकीं दो दिग्गज टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन पहले मैच में आमने-सामने होंगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) यानी जुनूनी क्रिकेट के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट का आगाज 29 मार्च से होगा। आईपीएल में अपना जौहर दिखा चुकीं दो दिग्गज टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन पहले मैच में आमने-सामने होंगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम से होगी। क्रिकेट फैन्स के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि 50 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार महज 6 दिन ही 2-2 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मैच रविवार के दिन खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 17 मई को समाप्त होगा।

आईपीएल 2020 का शेड्यूल
आईपीएल 2020 का शेड्यूल

आईपीएल 2020 की सभी 8 टीमें इस प्रकार है-

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, मार्कस स्टोयनिस, ललित यादव, आर अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, आवेश खान, मोहित शर्मा, तुषार पांडे।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, क्रिस लिन, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा, मिचेल मैक्लेनेघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, फाबियान एलेन, बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कूल्टर-नाइल, इशान किशन, आदित्य तरे, रदरफोर्ड।

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी, फाफ डुप्लेसी, अंबाति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एन्गिडी, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साईं किशोर, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटरन, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, सैम कर्रन और एन जगदीशन।

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, राहुल त्रिपाठी, टॉम बैंटन, निखिल नाइक, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, क्रिस ग्रीन, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे, हैरी गर्नी, लोकी फर्गुसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर और पैट कमिंस।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, संजय यादव, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, संदीप भावनाका, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाद नदीम, फाबियान एलेन, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा, बासिल थंपी, टी नटराजन, बिली स्टेनलेक।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुडा, जेम्स नीशम, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मुजीब उर रहमान, कृष्णप्पा गौतम, जे सुचित, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, तजिंदर ढिल्लों, मोहम्मद शमी, हार्डस विल्जॉन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, शेल्डन कॉटरेल, इशान पोरेल।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मार्कण्डेय, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम कर्रन, एंड्रयू टाय।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत पड्डीकल, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोशुआ फिलिपी, शाहबाद अहमद, गुरकीरत मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन और डेल स्टेन।

Open in app