IPL 2020: यूएई में छह दिनों के क्वारंटाइन पर बोले अश्विन, 'मेरे जीवन के सबसे खराब समय में से'

Ravichandran Ashwin: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल-13 से पहले यूएई में क्वारंटाइन में बिताए अपने छह दिनों को बताया जीवन के सबसे खराब दिनों में से एक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 04, 2020 10:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देमेरे लिए उन छह दिनों को मेरे जीवन के सबसे खराब समय में से एक कहा जा सकता है: अश्विनमैं बीमार हो रहा था क्योंकि, मैं किताबें भी नहीं पढ़ पा रहा था: अश्विन

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2020 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। आईपीएल-13 के लिए दुबई पहुंचने के बाद अश्विन को छह दिन तक क्वारंटाइन में रहना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा यूट्यूब में ओपलोड एक वीडियो में अश्विन ने क्वारंटाइन की अवधि को अपने जीवन का सबसे कराब दौर करार दिया।

अश्विन ने यूएई में आइसोलेशन के 6 दिनों को बताया जीवन के सबसे खराब दिन

अश्विन ने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'मैं पिछले पांच-छह महीनों से घर पर था। लेकिन मेरे साथ रहने वाले लोग थे। मैं यूट्यूब चैनल पर अपना खुद का काम कर रहा था, खुद को इंस्टाग्राम लाइव से व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मेरे लिए उन छह दिनों को मेरे जीवन के सबसे खराब समय में से एक कहा जा सकता है।'

अश्विन ने कहा, 'क्योंकि पहला दिन ऐसा था, कि मैं दुबई झील देख सकता हूं। मैंने अपने दाईं ओर देखा, मैं बुर्ज खलीफा देख सकता था। ये शानदार था लेकिन कितनी देर कोई बाहर बैठकर देख सकता है? और यहां बहुत गर्मी है।'

दुबई में आइसोलेशन में मोबाइनल फोन का ज्यादा यूज करने लगे थे अश्विन

दुबई में आइसोलेशन के उन छह दिनों के दौरान अश्विन ने स्वीकार किया कि वह मोबाइल फोन का बहुत उपयोग करने लगे और वह किताबें पढ़ने के लिए पर्याप्त ध्यान केंद्रित नहीं कर सका।

उन्होंने हालांकि माना कि वह इस बात से खुश हैं कि दिल्ली कैपिटल्स का पूरा कैंप कोरोना जांच में निगेटिव आया है और सफलतापूर्वक ट्रेनिंग के लिए बाहर आ गया है।

अश्विन ने कहा, 'आमतौर पर मैं मोबाइल फोन बहुत नहीं देखता, मैं इसे बहुत प्रयोग नहीं करता। मेरा (मोबाइल यूज करने का) दो से ढाई घंटे का समय है। लेकिन अचानक ही आज मैं देख रहा हूं कि पिछले हफ्ते से मेरा मोबाइल यूज करने का समय छह घंटे रहा है।'

उन्होंने कहा, 'और मैं बीमार हो रहा था क्योंकि, मैं किताबें भी नहीं पढ़ पा रहा था क्योंकि मेरी एकाग्रता बिखरी हुई थी। लेकिन शुक्र है कि छह दिन बीत गए और सभी टेस्ट में निगेटिव आने के बाद बाहर आ गए।'

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या