IPL 2020, MI vs CSK, Playing XI: चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां जानिए प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 19, 2020 7:12 PM

Open in App
ठळक मुद्दे19 सितंबर से आईपीएल-13 की शुरुआत।चेन्नई ने जीता सीजन का पहला टॉस।माही ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला।

IPL 2020, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, 1st Match: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन लगभग छह महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है। मुंबई ने अपनी टीम में क्विंटन डिकॉक, कीरेन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन और ट्रेंट बोल्ट जबकि चेन्नई ने शेन वॉट्सन, फाफ डुप्लेसिस, सैम कर्रन और लुंगी एनगिडी को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अंतिम एकादश में रखा है।

दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत है और ऐसे में रोहित शर्मा-महेंद्र सिंह धोनी की कोशिश जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने की होगी।

  

साल 2013 से मुंबई ने अपना ओपनिंग मैच नहीं जीता है, लेकिन इस सीजन चेन्नई की तुलना में मुंबई काफी मजबूत नजर आ रही है। 

MI vs CSK के बीच आईपीएल में हेड टू हेड-

मुंबई ने 17 बार टॉस जीतेचेन्नई ने 11 बार टॉस अपने नाम किए

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, फाफ डुप्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स गेलिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या