IPL 2020: आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने कहा, 'यूएई की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर होगा चुनौतीपूर्ण'

Mike Hesson: आरसीबी के कोच माइक हेसन ने कहा है कि यूएई में आईपीएल के दौरान 150-160 का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण होगा, कई पिचें होंगी स्पिनरों की मददगार

By भाषा | Published: September 09, 2020 8:31 AM

Open in App
ठळक मुद्देयूएई में कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी: माइक हेसनअबू धाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा: हेसन

दुबई: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दुबई और अबुधाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा।

आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने है लेकिन हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे।

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। यहां अलग माहौल होगा। चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है।’’

यूएई में कुछ मैदानों पर स्पिनरों को मिलेगी मदद: माइक हेसन

उन्होंने कहा, ‘‘हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी। यह हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है। अबू धाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद गेंद ‘स्किड’ करेगी। हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा।’’

हेसन ने कहा कि अबू धाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अबू धाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा। हमने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है।’’ टीम 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लोऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रही है लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम बेहतर स्थिति में है। 

टॅग्स :माइक हेसनआईपीएल 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या