गेल या वॉर्नर में से कौन है ज्यादा विस्फोटक ओपनर? इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद

Chris Gayle or David Warner: क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर में से कौन आईपीएल में ज्यादा विस्फोटक ओपनर हैं, इस सवाल को लेकर भिड़े किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2020 04:49 PM2020-03-22T16:49:57+5:302020-03-22T16:49:57+5:30

IPL 2020: KXIP, SRH involve in funny banter over Chris Gayle or David Warner destructive opener question | गेल या वॉर्नर में से कौन है ज्यादा विस्फोटक ओपनर? इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद

गेल और वॉर्नर के सवाल को लेकर किंग्स इलेवन और हैदराबाद में हुई मजेदार भिड़ंत (Twitter/SRH)

googleNewsNext
Highlightsक्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैसनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर तीन बार ऑरेंज कैप का खिताब जीत चुके हैं

दो आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोशल मीडिया में एक मजेदार भिड़ंत देखने को मिली, जब स्टार स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के फोटो का कोलाज शेयर करते हुए पूछा, 'पावर हिटिंग डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल का हिस्सा है। लेकिन आपको कौन आईपीएल का ज्यादा विध्वंसक ओपनर लगता है।'

आईपीएल में गेल जहां किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। इसके जवाब में किंग्स इलेवन ने तुरंत ही गेल को चुन लिया। 

गेल और वॉर्नर को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े पंजाब और हैदराबाद

पंजाब ने कहा, 'इनमें से एक के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर, 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक और इस प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के हैं। मुझे लगता है कि हमारा चुनाव कौन है।'

हैदराबाद ने तुरंत ही इसका जवाब दिया और लिखा, '3 ऑरेंज कैप और एक आईपीएल ट्रॉफी, लिफ्ट की जरूरत है किंग्स इलेवन पंजाब?' 

गेल ने अब तक आईपीएल में सर्वाधिक 6 शतक बनाए हैं, जबकि 2013 में उन्होंने 175 रन का स्कोर बनाया था, जो अब भी सर्वाधिक व्यक्गित स्कोर का रिकॉर्ड है। आईपीएल के नाम चार आईपीएल शतक हैं, जबकि वह 2015, 2017 और 2018 में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। उनकी कप्तानी में 2016 में हैदराबाद ने खिताब जीता था।  

अब पंजाब के लिए खेलने वाले गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन कभी आईपीएल नहीं जीत सके।

Open in app