IPL 2020, KKR vs SRH, Playing XI: हैदराबाद पहले करेगा बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 26, 2020 7:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर-हैदराबाद के बीच खेला जा रहा सीजन का 8वां मैच।सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी दोनों टीमें।हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में 26 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने इस सीजन अपने पहले मैच गंवाए हैं, ऐसे में अंकतालिका की सबसे निचली टीमें आज इस मैच में पहली जीत दर्ज करने उतरी हैं।

हैदराबाद में मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है। ऋद्धिमान साहा और खलील अहमद को विजय शंकर और संदीप शर्मा के स्थान पर शामिल किया गया है।

नागरकोटी-चक्रवर्ती को केकेआर ने दिया मौका

केकेआर के लिए कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने निखिल नायक और संदीप वॉरियर के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह बनाई।

यहां देखें टॉस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक की योजनाओं की आलोचना हुई जो शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टीम के जीत का खाता खोलना चाहेंगे। 

दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, लिहाजा कार्तिक और वॉर्नर की टीम इस संस्करण में खाता खोलने के लिए बेताब हैं। केकेआर की टीम ने पिछले सत्र की तुलना में कई बदलाव किए लेकिन बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी योजना को देखकर लगा कि कार्तिक ने पिछली गल्तियों से सबक नहीं लिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति भी पहले मैच में अच्छी नहीं रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी पांच ओवर में उसने सिर्फ 32 रन ही जुटाए और सात विकेट गंवा दिए।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम मावी।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नरदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या