IPL 2020: एक सप्ताह के क्वारंटाइन के बाद पहली बार एकदूसरे से मिले केकेआर के खिलाड़ी, टीम ने शेयर किया वीडियो

Kolkata Knight Riders: आगामी आईपीएल सीजन के लिए यूएई में एक हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी सोमवार को एकदूसरे से मिले, टीम ने इसका वीडियो शेयर किया है

By भाषा | Published: September 2, 2020 09:11 AM2020-09-02T09:11:39+5:302020-09-02T09:11:39+5:30

IPL 2020: KKR enjoy team bonding session After a week in quarantine | IPL 2020: एक सप्ताह के क्वारंटाइन के बाद पहली बार एकदूसरे से मिले केकेआर के खिलाड़ी, टीम ने शेयर किया वीडियो

यूएई में एक हफ्ते के क्वारंटाइन के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने की एकदूसरे से मुलाकात (Twitter/KKR)

googleNewsNext
Highlightsयूएई मे होटल के कमरों में एक हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद एकदूसरे से मिले केकेआर के खिलाड़ीपुराने समय की तरह सबसे मिलना शानदार रहा: केकेआर खिलाड़ियों के एकदूसरे से मिलने पर कुलदीप यादव

अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने यहां एक सप्ताह तक कमरों में क्वारंटाइन में रहने के बाद सोमवार की शाम को होटल में एकदूसरे से मुलाकात की।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) की इस फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट वीडियो में बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा, ‘‘आज हम सब यहां पहली बार एक दूसरे से मिले। पुराने समय की तरह सबसे मिलना शानदार रहा। हम नेट्स पर जब एक दूसरे से मिलते हैं तो सिर्फ क्रिकेट के बारे में बहुत बातें करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम जब इस तरह से मिलते हैं तो हमारा ध्यान खेल से थोड़ा हट जाता है।’’

केकेआर ने शुक्रवार से शुरू किया था अभ्यास

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को शेख जायेद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया था। टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सभी को मानसिक रूप से प्रभावित किया है इसलिए कुछ ‘अच्छा समय’ बिताना जरूरी था।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण इस तरह के मुश्किल समय में सभी को मानसिक परेशानी हुई है। आज हम सब साथ बैठे थे, एक साथ बातें कर रहे थे, हँस रहे थे (बहुत अच्छा था)। इससे काफी रहत मिली है।’’ 

Open in app