IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी, इयोन मोर्गन ने बताया 'निस्वार्थ कार्य'

कार्तिक ने यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच से कुछ घंटे पहले उप कप्तान मोर्गन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी...

By भाषा | Published: October 16, 2020 9:18 PM

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स के नये कप्तान इयोन मोर्गन ने शुक्रवार को दिनेश कार्तिक के इंडियन प्रीमियर लीग की टीम के कप्तानी पद से हटने के फैसले को निस्वार्थ करार किया जिन्होंने खुद से ज्यादा टीम को महत्व दिया।

मोर्गन ने डेरेन गंगा को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘हां, मैं हर किसी की तरह हैरान था। कल, डीके ने सूचित किया कि वह कप्तानी से हटना चाहता है और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहता है क्योंकि उसे लगता है कि टीम के लिये यही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। मुझे लगता है कि यह बहुत ही निस्वार्थ काम है और यह उसका साहस भी दिखाता है, जिसने कप्तान होते हुए टीम को खुद से आगे रखा।’’

मोर्गन ने साथ ही कहा कि कार्तिक सहित नेतृत्व ग्रुप में अन्य खिलाड़ियों से मदद लेना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस टीम की कप्तानी जारी रखने में खुशी होगी। निश्चित रूप से अब उप कप्तान नहीं बल्कि कप्तान के तौर पर और उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के साथ काम जारी रखूंगा।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)इयोन मोर्गनदिनेश कार्तिककोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या