संंजू सैमसन की बैटिंग से प्रभावित हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न, बोले- मैं हैरान हूं कि वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलते

सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंद में 74 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 16 रन से जीत दिलाई...

By भाषा | Published: September 26, 2020 08:43 PM2020-09-26T20:43:31+5:302020-09-26T20:43:31+5:30

IPL 2020: I am surprised Samson is not playing in all formats for India, says Shane Warne | संंजू सैमसन की बैटिंग से प्रभावित हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न, बोले- मैं हैरान हूं कि वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलते

संंजू सैमसन की बैटिंग से प्रभावित हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न, बोले- मैं हैरान हूं कि वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलते

googleNewsNext

महान स्पिनर शेन वॉर्न ने शनिवार को कहा कि उन्हें हैरानी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारत के लिये सभी प्रारूपों में नहीं खेलता है। सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंद में 74 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 16 रन से जीत दिलाई।

वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘‘संजू सैमसन कमाल का खिलाड़ी है। मैं लंबे समय से कह रहा हूं और मेरा मानना है कि मैने काफी समय बाद ऐसा खिलाड़ी देखा है। मैं हैरान हूं कि वह भारत के लिये सभी प्रारूपों में नहीं खेलता है। वह अच्छा खिलाड़ी है और उसके पास सारे शॉट्स और क्लास है।’’

वॉर्न ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करके रॉयल्स को आईपीएल जीतने में मदद करेगा । मुझे उम्मीद है कि भारत के लिये मैं उसे तीनों प्रारूपों में खेलते देखूंगा।’’

Open in app