IPL 2020: कोरोना से उबरने के बाद प्रैक्टिस करते दिखे दीपक चाहर, कहा, 'जल्द मैदान में दिखूंगा'

Deepak Chahar: चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद कहा है कि वह इस घातक वायरस से पूरी तरह ठीक हो गए हैं और जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे

By भाषा | Published: September 02, 2020 8:27 AM

Open in App
ठळक मुद्देसीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि वह कोरोना से ठीक हो गए हैं और वापसी को तैयार हैंचाहर समेत चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्यों को कोरोना वायरस जांच में निगेटिव पाया गया

दुबई: पिछले सप्ताह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मंगलवार को कहा कि वह ‘अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं और जल्द ही मैदान में उतरने की उम्मीद है’।

चाहर ने दुबई के होटल के कमरे से अपनी स्वास्थ्य स्थिति को साझा किया। टीम ने आधिकारीक ट्विटर हैंडल से चाहर का वीडियो साझा किया जिसमें वह अभ्यास करते दिख रहे हैं।

चाहर ने कहा, 'मैं अच्छी तरह से ठीक हो गया हूं'

चाहर ने कहा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अच्छी तरह से ठीक हो गया हूं और उम्मीद है कि जल्द ही मैदान में दिखूंगा।’’

चाहर और एक अन्य खिलाड़ी सहित सीएसके दल के 13 सदस्यों को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया था। ये सभी 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास में हैं। टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों का जांच में नतीजा निगेटिव रहा है जिनका गुरुवार को एक और परीक्षण होगा। अगर इस जांच में भी वे निगेटिव रहे तो शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू कर सकते हैं। 

टॅग्स :दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या