IPL 2020, DC vs CSK: कगीसो रबाडा बने सबसे तेज 50 शिकार करने वाले गेंदबाज, एक ही बॉल में बनाए 2 रिकॉर्ड

मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 17, 2020 8:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-चेन्नई के बीच सीजन का 34वां मैच।कगीसो रबाडा ने पूरे किए 50 आईपीएल शिकार।एक ही गेंद पर रबाडा ने बनाए 2 रिकॉर्ड।

IPL 2020, DC vs CSK: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन के 34वें मैच में एक साथ दो रिकॉर्ड बने। इस मुकाबले के 14.4 ओवर में कगीसो रबाडा ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट झटकते ही एक साथ 2 रिकॉर्ड बना दिए।

रबाडा आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 27 मैच खेले, जबकि सुनील नरेन को यहां तक पहुंचने के लिए 32 मैच खेलने पड़े।

सबसे तेज 50 आईपीएल विकेट-

27 कगीसो रबाडा32 सुनील नरेन33 लसिथ मलिंगा35 इमरान ताहिर36 मिशेल मैक्क्लानघन37 अमित मिश्रा

कगीसो रबाडा ने सबसे कम गेंदों में 50 आईपीएल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कगीसो ने 616वीं गेंद पर ये मुकाम हासिल किया, जबकि लसिथ मलिंगा (749 गेंद) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं।

50 आईपीएल विकेट हासिल करने के लिए सबसे कम गेंदे:

616 कगीसो रबाडा749 लसिथ मलिंगा760 सुनील नरेन766 इमरान ताहिर797 मोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 180 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 179 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस चेन्नई के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 58 रन बनाए। दिल्ली के लिए दो विकेट लेने वाले एनरिच नोर्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे।

दिल्ली ने नहीं किया कोई बदलाव

चेन्नई की टीम ने पीयूष चावला की जगह केदार जाधव को अंतिम 11 में शामिल किया है, जबकि दिल्ली ने कोई बदलाव नहीं किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कुशल कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के अगले मैच में शनिवार को उसे यहां दिल्ली कैपिटल्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

टीमें इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सश्रेयस अय्यरचेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीकगिसो रबादा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या