IPL 2020 Auction: विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का जलवा, पंजाब ने बेस प्राइस से 17 गुना ऊंची कीमत पर 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा

Sheldon Cottrell: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपयेसे 17 गुना ऊंची कीमत पर पंजाब ने खरीदा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2019 05:36 PM2019-12-19T17:36:24+5:302019-12-19T17:44:43+5:30

IPL 2020 Auction: Sheldon Cottrell, base price of Rs 50 Lakh, is sold to Kings XI Punjab for Rs 8.50 crore | IPL 2020 Auction: विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का जलवा, पंजाब ने बेस प्राइस से 17 गुना ऊंची कीमत पर 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2020 Auction: विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का जलवा, पंजाब ने बेस प्राइस से 17 गुना ऊंची कीमत पर 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा

googleNewsNext
Highlightsशेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदाकॉटरेल की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को आईपीएल 2020 नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को 8.50 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा। 

विकेट लेने के बाद आर्मी स्टाइल में सैल्यूट के लिए चर्चित कॉटरेल को उनकी बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा कीमत मिली। 

बेस प्राइस से 17 गुना ऊंची कीमत में बिके शेल्डन कॉटरेल

50 लाख की बेस प्राइस वाले कॉटरेल को खरीदने के लिए दिल्ली और पंजाब के बीच जोरदार बोली लगी और आखिरकार पंजाब ने उन्हें 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा।  

विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीदा
विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीदा

19 अगस्त 1989 को जमैका में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  कॉटरेल ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट और 29 वनडे मैचों में 38 विकेट लिए हैं। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान वह विकेट लेने के बाद आर्मी स्टाइल में सैल्यूट करने की वजह से सुर्खियों में रहे थे। 

आईपीएल 2020: अब तक सबसे महंगे बिके खिलाड़ी

1.पैट कमिंस-15.50 करोड़ रुपये, कोलकाता

2.ग्लेन मैक्सेवल-10.75 करोड़ रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब

3. क्रिस मौरिस-10 करोड़ रुपये, आरसीबी

4.शेल्डन कॉटरेल-8.5 करोड़ रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब
5.नाथन कॉल्टर नाइल-8 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस 

6.पीयूष चावला-6.75 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपरकिंग्स

7. सैम कर्रन--5.50 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपरकिंग्स
8.इयोन मोर्गन-5.25 करोड़ रुपये, केकआर 
9.एरॉन फिंच- 4.4 करोड़ रुपये, आरसीबी

10.वरुण चक्रवर्ती-4 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स
11.रॉबिन उथप्पा- 3 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स

12.जयदेव उनादकट-3 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स
13.क्रिस लिन-2 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस

14.जेसन रॉय, दिल्ली कैपिटल्स-1.5 करोड़ रुपये
15.क्रिस वोक्स-दिल्ली कैपिटल्स, 1.5 करोड़ रुपये

Open in app