IPL 2020: आरसीबी के खिलाफ झटके 3 विकेट, रवि बिश्नोई के काम आई ‘अनिल सर’ ये खास सलाह

भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के खिलाड़ी ने उस टीम के खिलाफ अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर थे...

By भाषा | Published: September 25, 2020 04:32 PM2020-09-25T16:32:21+5:302020-09-25T16:32:21+5:30

IPL 2020: Anil sir asked me to be calm and back my skills, says Ravi Bishnoi | IPL 2020: आरसीबी के खिलाफ झटके 3 विकेट, रवि बिश्नोई के काम आई ‘अनिल सर’ ये खास सलाह

IPL 2020: आरसीबी के खिलाफ झटके 3 विकेट, रवि बिश्नोई के काम आई ‘अनिल सर’ ये खास सलाह

googleNewsNext

किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहो और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। टीम की गुरूवार रात इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली 97 रन की जीत में 20 साल के बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाये।

बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है। उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांत व संयमित बने रहो।’’

शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर बिश्नोई ने कहा, ‘‘आईपीएल से पहले हमारा लंबा शिविर लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर समान है। इसलिये मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और भयभीत नहीं होने पर था। मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जायेंगे।’’

Open in app